Valentine Day: 14 फरवरी को जैसे ही दिखे Cow वैसे ही लगा लें गले; Video

Valentine Day: 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे का खुमार पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूजे से प्रेम का इजहार करते हैं.पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी अब इसका असर देखने को मिलने लगा है.वैसे इस खास दिन की शुरुआत 7 फरवरी से होती है, Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 8:16 PM

Valentine Day: लखनऊ, 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे का खुमार पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूजे से प्रेम का इजहार करते हैं.पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी अब इसका असर देखने को मिलने लगा है.वैसे इस खास दिन की शुरुआत 7 फरवरी से होती है, पहले दिन रोज डे होता है, फिर प्रोपोज डे, ऐसे करते-करते ये दिन सबसे स्पेशल डे पर पहुंच जाता है.लेकिन अब शायद 14 फरवरी को एक खास दिन के तौर पर सेलिब्रेट किया जाएगा.ऐसी खबरे आ रही हैं कि गौमाता को सम्मान देने के लिए ये खास दिन ‘काऊ हग डे’ के रूप में मनाया जाएगा.यानी इस दिन को गाय को गले लगाने के दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूजे से प्रेम का इजहार करते हैं.पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी अब इसका असर देखने को मिलने लगा है.वैसे इस खास दिन की शुरुआत 7 फरवरी से होती है, पहले दिन रोज डे होता है, फिर प्रोपोज डे, ऐसे करते-करते ये दिन सबसे स्पेशल डे पर पहुंच जाता है.इसको लेकर सुनिए क्या कहती है लखनऊ की जनता.

Next Article

Exit mobile version