UP News: विधान परिषद में भी पारित हुआ विनियोग विधेयक, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बृहस्पतिवार को विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित किये जाने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. नेता सदन डॉक्टर दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश विनियोग 2021-22 का अनुपूरक विधेयक पेश किया.

By Agency | August 19, 2021 5:15 PM
an image

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बृहस्पतिवार को विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित किये जाने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. नेता सदन डॉक्टर दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश विनियोग 2021-22 का अनुपूरक विधेयक पेश किया.

विपक्षी सदस्यों ने अनुपूरक बजट में कई कमियां और खामियां गिनाते हुए इस पर चर्चा कराये जाने की मांग की. इसी बीच, विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया था, जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है.

बृहस्पतिवार को ही विधानसभा में भी अनुपूरक बजट संबंधी विधेयक पारित किया गया. नेता सदन दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2021 और उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2021 को भी सदन के पटल पर रखा. इन्हें भी ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.

उसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सदन की कार्यवाही 24 अगस्त तक संचालित की जानी थी.

Also Read: UP News : सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, DA 28 फीसदी बढ़ाया

Exit mobile version