लाइव अपडेट
यूपी में 3 IAS अफसरों का हुआ तबादला
लखनऊ-यूपी में एक बार फिर 3 आईएएस अफसरों के तबादले हुए. तबादला सूची के अनुसार, मनोज राय को निदेशक महिला कल्याण पद से हटाकर विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा बनया गया है. सरनीत कौर ब्रोका को बाल विकास पुष्टाहार के साथ साथ निदेशक महिला कल्याण का चार्ज दिया गया है. इसके अलावा मधुसूदन हुल्गी को अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा बनाया गया है.
लखनऊ में पुरूष हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत कार्यक्रम कल
राजधानी लखनऊ में कल यानी बुधवार को पुरूष हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन होना है. 15वें पुरुष हॉकी विश्वकप ट्रॉफी के स्वागत कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
यूपी में नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त, प्रशासक संभालेंगे जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर निकाय चुनाव में हो रही देरी को देखते हुए निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति का निर्णय किया है. नगर निकायों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने यह फैसला किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने प्रदेश के सभी डीएम को पत्र लिखकर इस संबंध में आदेश दिए हैं. नगर निकाय चुनाव समय पर नहीं होने के कारण प्रशासकों की नियुक्ति का फैसला किया गया है.
बिजनौर में गन्ने की खेत में लगी भीषण आग, किसान को हुआ लाखों का नुकसान
बिजनौर में ईंख के खेत में भयंकर आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये का गन्ना जलकर राख हो गया. HT लाइन टूटकर ईंख में गिरने से 15 बीघा गन्ना जल गया. बता दें यह मामला थाना कोतवाली देहात के शादीपुर पीपलसाना इलाके का है.
श्रृंगार गौरी केस, इलाहाबाद HC में आज फिर हुई सुनवाई
श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग के मामले पर आज इलाहाबाद HC में सुनवाई हुई है. मामले की सुनवाई हिंदू पक्ष की तरफ से वकीलों ने कोर्ट में रखीं. कल भी कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से वकील बहस करेंगे,वाराणसी की अदालत ने याचिका को सुनवाई योग्य माना है.
बीजेपी ने 2024 को लेकर पार्टी सांसद की रिपोर्ट की तैयार
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 2024 को लेकर भाजपा सांसद की रिपोर्ट तैयार की. यूपी में भाजपा सांसदों की इंटरनल रिपोर्ट तैयार की गई है. विकास कार्यो और लोकप्रियता के पैमाने पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट केआधार पर ही टिकट फाइनल होगा. इस दौरान सीएम योगी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे. बता दें कि यह बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई.
यूपी में तीन IAS अफसरों के तबादले, महिला कल्याण निदेशक मनोज राय हटाए गए
लखनऊ-यूपी में एक बार फिर 3 आईएएस अफसरों के तबादले हुए. तबादला सूची के अनुसार, मनोज राय को निदेशक महिला कल्याण पद से हटाकर विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा बनया गया है. सरनीत कौर ब्रोका को बाल विकास पुष्टाहार के साथ साथ निदेशक महिला कल्याण का चार्ज दिया गया है. इसके अलावा मधुसूदन हुल्गी को अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा बनाया गया है.
अखिलेश यादव ने सांसद डॉ एसटी हसन को दी बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन को दी अहम जिम्मेदारी दी है. अखिलेश यादव ने सांसद डॉ एसटी हसन को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. जी हां आपने सही सुना. अखिलेश ने लोकसभा के महासचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है. फिलहाल बता दें डॉ. एसटी हसन मुरादाबाद से लोक सभा सांसद हैं.
दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा जेपी से करेंगे मुलाकात
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम यहां बीजेपी अध्यक्ष नड्डा जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं. यूपी उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी पहला बार दिल्ली दौरे पर गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी नगर निगम निकाय चुनाव को लेकर जेपी नड्डा से चर्चा करेंगे. देर शाम तक दिल्ली से सीएम लखनऊ लौटेंगे.
यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर लगी रोक जारी
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर सोमवार को लगाई गई रोक कल तक जारी रहेगी. नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए दाखिल जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है. मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब देने के लिए एक दिन का और समय देने की मांग की गई थी जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया.
कान्हा की नगरी में सीएम योगी, 822 करोड़ की 210 परियोजनाओं की दी सौगात
सीएम योगी अभी मथुरा में है. कान्हा नगरी में सीएम योगी ने 822 करोड़ की 210 परियोजनाओं की सौगात दी.
आज फिर से लखनऊ याजदान बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा
लखनऊ याजदान बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य जारी है. आज फिर से बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा. 10 दिनों में बिल्डिंग जमींदोज करने की तैयारी. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बिल्डिंग के आसपास बने मकान खाली कराए गए हैं.
मथुरा पहुंचे सीएम योगी, श्री कृष्ण जन्मस्थान के किए दर्शन
सीएम योगी मथुरा पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण जन्मस्थान के किए दर्शन हैं. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा जनपद के दौरे पर आए हैं. मुख्यमंत्री सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज के मैदान पर जिले में विकास कार्यों से संबंधित 180 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सरकारी आवासीय योजना के 6 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. इसके बाद सीएम गर्भवती महिलाओं के अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बदायूं में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी
बदायूं में स्कूल के बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी गई. दर्जनभर से अधिक बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं. आसपास के लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला है. बता दें कि यह हादसा बिसौली के गांव मई बसई के पास हुआ है.
मायावती चीन के साथ संघर्ष पर बोलीं- सेना का कार्य सराहनीय
बसपा सप्रीमो मायावती ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर को अति-दुःखद व चिन्तनीय बताया है.मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया कि यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने चीन के साथ ताजा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय है.अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कूटनीति कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद है.अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा.
HC का बड़ा फैसला, निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर लगी रोक
निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, चुनाव की तारीखों के ऐलान पर रोक लग गई है. हाईकोर्ट ने कल तक के लिए रोक लग दी है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार से जवाब मांगा है. निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने का मामला है. आरक्षण देने के नियमों का ब्योरा कल होगा पेश.
सीएम योगी आज आएंगे मथुरा, 180 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा जनपद के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज के मैदान पर जिले में विकास कार्यों से संबंधित 180 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सरकारी आवासीय योजना के 6 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. इसके बाद सीएम गर्भवती महिलाओं के अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लेंगे. सबसे अंत में सीएम भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह निकाय चुनाव को लेकर पाटी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री वापस रवाना हो जाएंगे.
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का आज एक साल पूरा, भव्य कार्यक्रमों का आयोजन
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का एक साल पूरा होने के मौके पर आज बेहद भव्य उत्सव का आयोजन होगा. यह उत्सव देश ही नहीं दुनिया भर के श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा. लोकार्पण की पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए हवन पूजन से लेकर गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. काशी विश्वनाथ धाम में आज सुबह से ही वेद मंत्र और वैदिक ऋचाएं तो शाम को अनुराधा पौडवाल के भजन पूरे परिसर में गूंजेंगे. पहली बार शिवरात्रि के अलावा भव्य शिव बरात निकलेगी. जिसमें काशीवासी बराती होंगे. शिव बरात की नई परंपरा में सर्वसमाज की भागीदारी होगी. मैदागिन से चितरंजन पार्क तक निकलने वाली शिव बरात में लाग-विमान, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां और झांकियां आकर्षित करेंगी. कई धर्माचार्य भी बरात में शामिल होंगे.
यूपी निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. राज्य सरकार ओबीसी को आरक्षण देने के नियमों का पूरा ब्यौरा आज हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने पेश करेगी. इसके बाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की बेंच के समक्ष ये सुनवाई होगी. अगर सोमवार को लगाई रोक आज के बाद भी बढ़ती है, तो निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर मामला फंस सकता है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इससे पहले सोमवार को प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान करने पर मंगलवार तक रोक लगा दी थी.