लाइव अपडेट
बांके बिहारी मंदिर में सुबह 7.30 बजे से होंगे दर्शन
वृंदावन- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिविजन ने तत्काल प्रभाव से मंदिर के दर्शन के समय में बढ़ोतरी करने के आदेश दिये हैं. उन्होंने शरद ऋतु में सुबह 7:30 से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक दर्शन का समय करने के आदेश दिए हैं. ग्रीष्मकालीन समय परिवर्तित करते हुए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 5:00 से रात 10:30 बजे तक किया गया है.
बहू डिंपल यादव का प्रचार करेंगे शिवपाल यादव! देखें सपा के स्टार प्रचारकों में नाम
यूपी में साल 2023 के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने साल 2023 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है.
सपा नेता श्रवण चौधरी के घर लाखों की डकैती
मेरठ में सपा नेता श्रवण चौधरी और उनके परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना गंगानगर स्थित अमन विहार की है, जहां मंगलवार सुबह बदमाशों ने चौधरी और उनके परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया हैं. इस दौरान आठ लाख नगद व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
रामपुर, खतौली और मैनपुरी के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा
बीजेपी ने रामपुर, खतौली और मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रामपुर से आकाश सक्सेना, मैनपुरी से रघुराज सिंह शाक्य और खतौली से राजकुमारी सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बुलंदशहर एसएसपी के पीआरओ के खिलाफ केस दर्ज
गाजियाबाद के युवक को छेड़छाड़ के आरोप में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, बिसरक पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया. थाने से घर लौटते समय गाजियाबाद के कवि नगर थानाक्षेत्र में हुए हादसे में युवक की मौत हो गई थी. ऐसे में अब युवक की मौत के बाद जान बूझकर केस नहीं लिखने के मामले में बुलंदशहर एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम के खिलाफ गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है.
लखनऊ, कानपुर में कुरेले ग्रुप के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी
आयकर विभाग ने आज लखनऊ, कानपुर, दिल्ली और कोलकाता में तीस से अधिक कुरेले ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है. कुरेले ग्रुप मसाले और कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा है. इस मामले में आयकर की वाराणसी टीम कार्रवाई कर रही है.
गोरखपुर में पिता और दो पुत्रियों ने की आत्महत्या
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता और दो पुत्रियों का शव फंदे से लटका मिला है. कमरे के पंखे पर दोनों बेटियों का दुपट्टे से लटका शव मिला है वहीं दूसरे पंखे पर पिता का शव लटका हुआ मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही. शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल, सुसाइट के कारणों का पता नहीं चल सका है.
यूपी में 12वीं के छात्रों के लिए पूरी बाजू की शर्ट और पेंट पहनने का निर्देश
उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल परिसर में पूरी बाजू की शर्ट और पेंट पहनने का निर्देश दिया है.
सीएम का सोनभद्र-बलरामपुर दौरा आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र और बलरामपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आज सोनभद्र में ॉजनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.