लाइव अपडेट
गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 10000 का इनामी है घायल बदमाश
गोरखपुर, गोरखपुर के राजघाट थाने की पुलिस ने आज एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया है. बदमाश के ऊपर गैंगरेप और हत्या समेत छह मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने उसके पास एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है. गोरखपुर में शनिवार की सुबह पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. राजघाट पुलिस से खुद को घिरा देख गैंगरेप के आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया थी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कूदे 'रंग' की 'जंग' में, किया ट्ववीट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 'रंग' की 'जंग' में कूद पड़े हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'दिल हमारा तो भई मोहब्बत से गुलज़ार है… हमको तो हर रंग में दिखता प्यार-ही-प्यार है' इसके साथ ही उन्होंने एक बच्चे की भगवा जैकेट पहने वीडियो भी ट्वीट किया है. वीडियो सपा कार्यालय का है.
Tweet
प्रदेश के अधिकारी बने बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता: अखिलेश यादव
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मैनपुरी में मीडिया से बातचीत में प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकारी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं. इनसे जनता को न्याय की उम्मीद नहीं है. अधिकारी बीजेपी के नेता बनकर कार्य करेंगे तो न्याय कौन देगा.
अलीगढ़ में हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरी, एक मजदूर की मौत, 4 घायल
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज में रसिक टावर अपार्टमेंट में मजदूरों से भरी लिफ्ट गिर गयी. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि 4 घायल हो गये. बताया जा रहा है कि रसिक टावर अपार्टमेंट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरों के लिये एक लिफ्ट लगी है. उसी के गिरने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में बैचेन (40) पुत्र असलम की मौत हुई है.
अलीगढ़ में मजदूरों से भरी लिफ्ट गिरी, एक की मौत, कई घायल
अलीगढ़ के रसिक टावर अपार्टमेंट में लिफ्ट गिरी. मजदूरों से भरी लिफ्ट गिरने से एक की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा दिया है. बता दें यह घटना अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके का है.
लखनऊ के यजदान बिल्डिंग हादसे से स्थानीय लोग आक्रोशित, देखें वीडियो
लखनऊ के बालू अड्डा स्थित अवैध यजदान बिल्डिंग के अचानक गिरने के मामले का वीडियो सामने आया है. स्थानीय लोगों में लखनऊ विकास प्राधिकरण व बिल्डिंग गिराने वाले ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश है. लोगों ने विरोध में सड़क भी जाम की.
Tweet
लखनऊ की यजदान बिल्डिंग मामला, एलडीए वीसी ने कहा मलबे में कोई नहीं दबा
लखनऊ के बालू अड्डा स्थित यजदान बिल्डिंग के अचानक गिरने के मामले में एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी का बयान आया है. उनका कहना है कि कॉमन रास्ते में मलबा गिरा है. एक दो गाड़ियां स्कूटी व मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हुई हैं. जिनको नुकसान हुआ है उनको मुआवजा दिया जाएगा. मामले की जांच होगी. जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.
लखनऊ में यजदान बिल्डिंग अचानक गिरी, कई घायल, एलडीए उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे
लखनऊ के बालू अड्डा स्थित यजदान बिल्डिंग अचानक गिर गयी. एलडीए का ठेकेदार इस अवैध बिल्डिंग को मजदूर लगाकर गिरा रहा था. तभी ये हादसा हो गया. बिल्डिंग गिरने से मजदूर और गाड़ियां मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मलबे में मज़दूर भी दबे हैं. मौके से एल डी ए की टीम और ठेकेदार भी भागे. हालांकि सूचना मिलने के बाद एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंच गये हैं.
कानपुर प्लास्टिक फैक्ट्री में ज्वाइनडर फटने से बड़ा हादसा, दो मजदूर की मौत
कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र के प्लास्टिक फैक्ट्री में ज्वाइनडर फटने से हादसा हुआ. हादसे में दो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. एसीपी निशांक शर्मा और इंस्पेक्टर प्रधुम्न सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे.घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है.
सीएम योगी ने राहुल गांधी के बयान को बताया बचकाना, कहा देश से माफी मांगे
राहुल गांधी द्वारा तवांग झड़प पर दिए गए बयान पर सीएम योगी ने कहा, अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है. हम उनके बयान की निंदा करते हैं. हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं. उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे
बिलावल भुट्टो के बयान पर BJP कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रदर्शन में शामिल रहे और प्रदेश इकाई की ओर से अपना विरोध दर्ज कराया.
मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 2 डिब्बे पलटे
यूपी में रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटने का मामला सामने आय है. घटना मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है.इसमें मालगाडी के 2 डिब्बे रेलवे लाइन पटरी से पलट गए. हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाने का कार्य किया जा रहा है.
प्रयागराज में बच्चों से भरी टूरिस्ट बस पलटी, दो की मौत, दर्जन भर घायल
प्रयागराज में बच्चों की टूरिस्ट बस पलटने गई. डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए.इस दर्दनाक हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई. लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है. बता दें जौनपुर के कांति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चे हैं जो प्रयागराज घूमने बस से आ रहे थे.
बस्ती: नील गाय से टकराने के बाद कार पलटी, तीन लोगों की मौत
बस्ती जिले में हाईवे के गड़हा गौतम के पास बस्ती-अयोध्या लेन पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. देर रात एक बजे नीलगाय से टकराकर कार बेकाबू होकर पेड़ टकराने के बाद पलट गई. घटना में कार चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कार में चार लोग सवार थे. अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. मृतकों की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जनवरी को पहुंचेगी यूपी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब यूपी में प्रवेश करेगी. बताया जा रहा है कि यात्रा तीन जनवरी को गाजियाबाद से यूपी में प्रवेश करेगी. यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होते हुए हरियाणा जाएगी. प्रदेश में लगभग 125 किलोमीटर की यात्रा प्रस्तावित है. हालांकि अभी उसका पूरा रूट निर्धारित नहीं हो सका है. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नये वर्ष में उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी. नगर निकाय की अधिसूचना भी जल्द जारी होने वाली है. इसलिए इसकी तैयारियां अब युद्ध स्तर पर की जाएंगी.
IHRC का दो दिवसीय आयोजन रविवार से, परिवहन मंत्री करेंगे उद्घाटन
राजधानी लखनऊ में भारतीय ऐतिहासिक अभिलेखागार समिति (आईएचआरसी) का दो दिवसीय आयोजन 18 दिसंबर से होगा. उप्र राजकीय अभिलेखागार में आयोजित इस कार्यक्रम के सत्र का उद्घाटन प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह करेंगे. उप्र राजकीय अभिलेखागार की कार्यवाहक निदेशक उमा द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर आजादी की कहानी ज्ञात व अल्पज्ञात संघर्ष विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित इतिहासकार विभिन्न प्रदेशों के महानुभाव व प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय राष्ट्रीय अभिलेखागार संस्कृति मंत्रालय और उप्र राजकीय अभिलेखागार के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है.
अलीगढ़ में RSS के नगर कार्यवाह को कार सवारों ने मारी गोली
अलीगढ़ जनपद में मडराक थाना क्षेत्र के मुकंदपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात आरएसएस के नगर कार्यवाह नवनीत को कार सवार लोगों ने गोली मार दी. गोली उनके पीठ में लगकर रीढ़ की हड्डी में फंसी है. उन्हें जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. नवनीत अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. उस पर बैग भी टंगा था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बिलावल भुट्टो के बयान पर BJP का आज लखनऊ में प्रदर्शन, भूपेंद्र चौधरी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करेगी. राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रदर्शन में शामिल होंगे और प्रदेश इकाई की ओर से अपना विरोध दर्ज कराएंगे. पार्टी ने कहा है कि देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंकेंगे और उनके शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को अत्याधिक अपमानजनक और कायरता से भरा बताया है. पार्टी ने कहा कि यह टिप्पणी पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान में फैली अराजकता से वैश्विक ध्यान हटाने के लिए दी गई है.
लखनऊ में आज मनाया जाएगा पीएसी का स्थापना दिवस, सीएम योगी होंगे शामिल
राजधानी लखनऊ में आज पीएसी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर महानगर स्थित 35वीं पीएसी बटालियन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे. सीएम कार्यक्रम में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.इस दौरान पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान सहित महकमे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.
हाईकोर्ट की ग्रुप सी-डी के 2720 पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय परीक्षा आज से
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन आज और कल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किया जाएगा. परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम 4.30 बजे तक तक आयोजित होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2720 पदों को भरा जाना है, इनमें से 1021 पद ग्रुप सी और 1699 पद ग्रुप डी कैडर के लिए हैं. भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वें आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी. उम्मीदवार प्रक्रिया का पालन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
रालोद ने बनाए 5 मंडल अध्यक्ष और 21 जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अब अपने संगठन को मजबूती देने में जुट गया है. आागमी निकाय चुनाव और खासतौर पर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पाटी धरातल पर संगठन को पहले से ज्यादा सक्रिय करने की कोशिश में है. इसी कड़ी में संगठन ने बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, विंध्याचल (मीरजापुर) और कानपुर मंडल के अध्यक्षों की अध्यक्षों की घोषणा की है. वहीं 21 जनपदों में जिलाध्यक्षों की तैनाती कर दी है. बीते कुछ दिन पहले ही आरएलडी ने सहारनपुर, रामपुर, सीतापुर समेत 13 जनपदों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी.
बरेली में बदमाशों ने चौकी में घुसकर की सिपाही पर फायरिंग, फरार
बरेली में शुक्रवार देर रात शहर के कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया चौकी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बाइक सवार दो बदमाश चौकी पर पहुंचे. इसमें से एक बदमाश ने चौकी में घुसकर चौकी इंचार्ज दीपक कुमार के बारे में पूछा. इसके बाद चौकी में मौजूद सिपाही विशाल पर फायरिंग कर दी. सिपाही की पीठ के पास गोली लगी है. चौकी में सिपाही पर फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया.इसके बाद बदमाश बाइक से उमरिया गांव से बड़ा बाईपास की तरफ फरार हो गए. खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल कुमार भाटी, सीओ फर्स्ट स्वेता कुमारी यादव समेत तमाम आला अफसर चौकी पर पहुंच गए.बदमाशों की लोकेशन तलाश की जा रही है.