लाइव अपडेट
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी नैनी से चित्रकूट जेल शिफ्ट
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी नैनी से चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया है. नैनी जेल लाने के तीन घंटे बाद ही उनको चित्रकूट जेल में भेज दिया गया. अब्बास अंसारी मनी लांड्रिंग के केस में जेल भेजे गये हैं. उन पर ईडी ने शिकंजा कसा है. अब्बास अंसारी पर जाली दस्तावेजों से सरकारी जमीन कब्जाने, विधायक निधि का गलत इस्तेमाल और धोखाधड़ी का आरोप है.
काशी और तमिलनाडु, दोनों शिवमय हैं, दोनों शक्तिमय हैं: पीएम नरेंद्र मोदी
Tweet
सहस्त्राब्दियों पुराना संबंध फिर से नवजीवन पा रहा- सीएम योगी
काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में 'काशी-तमिल संगमम' का आयोजन किया जा रहा है. इससे दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा है. सहस्त्राब्दियों पुराना संबंध फिर से नवजीवन पा रहा है.
काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी
काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के काशी पहुंचते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. ऐसे में अब कुछ देर में पीएम मोदी काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे .
यूपी में उपचुनाव के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि, आगामी लोक सभा/विधानसभा उपचुनाव/नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुलिस कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक रोके जाते हैं. विशेष मामले में जरूरत के अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है.
काशी आगमन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. काशी आगमन से पहले पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'वाराणसी में होने वाले काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं. यह एक ऐसा भव्य और ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव और तमिल भाषा की सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.
वाराणसी में होने वाले काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। यह एक ऐसा भव्य और ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव और तमिल भाषा की सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। pic.twitter.com/i6JloirlwQ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2022
आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. पीएम यहां काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही तमिलनाडु के 9 प्रमुख धर्मचार्यो का सम्मान करेंगे. तमिलनाडु के छात्रों से भी पीएम मोदी संवाद करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी.