लाइव अपडेट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने विश्वनाथ पाल को सौंपी यूपी की कमान, बनाया प्रदेश अध्यक्ष
बसपा सुप्रीमो मायावती ने विश्वनाथ पाल को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. मायावती ने स्वयं ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि 'वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बी.एस.पी., यू.पी. स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत् श्री विश्वनाथ पाल, मूल निवासी ज़िला अयोध्या को बी.एस.पी. यूपी स्टेट का नया प्रदेश अध्यक्ष बनायेे जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
Tweet
कोहरे के चलते यूपी परिवहन निगम का फैसला, रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें
लखनऊ, कोहरे के चलते यूपी परिवहन निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. रात 12 बजे के बाद परिवहन बसें नहीं चलेगी. 15 जनवरी 2023 तक बस संचालन बदं रहेगा. सड़क हादसों को रोकने के लिए फैसला लिया गया है. मौसम के सही होने तक फैसला लिया गया है. रोडवेज बसों में एक माह ऑनलाइन बुकिंग भी बंद रहेगा.
स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय पर मुकदमा दर्ज
यूपी के सोनभद्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अजय राज के खिलाफ थाना रॉबर्ट्सगंज में धारा 354ए, 501, 509 के तहत मामला दर्ज हुआ है. सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया पुलिस अजय राय से पूछताछ करेगी.
बरेली में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
बरेली में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही एक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक की देर शाम तक शिनाख्त नहीं हुई.
मायावती ने विश्वनाथ पाल को सौंपी यूपी की कमान
उत्तर प्रदेश में विश्वनाथ पाल बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे भीम राजभर को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में पार्टी संगठन में बदलाव किया है. उन्होंने विश्वनाथ पाल को यूपी की कमान सौंपी है. मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बीएसपी के यूपी स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत विश्वनाथ पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. विश्वनाथ पाल अयोध्या जनपद के मूल निवासी हैं.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि विश्वनाथ पाल पार्टी के पुराने, मिशनरी कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि विश्वनाथ पाल विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बसपा से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे. मायावती ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर के कार्यकाल की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे पहले भीम राजभर ने भी बीएसपी यूपी स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है, जिनकी पार्टी आभारी है. भीम राजभर को अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बना दिया है.
यूपी नगर निकाय चुनाव पर कोर्ट में हुई सुनवाई, अगली तारीख 21 दिसंबर तय
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई. लखनऊ खंडपीठ ने नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित स्टे को कल तक के लिए बढ़ा दिया है. अब अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने पर अंतरिम रोक लगाई थी. जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई है. यह मामला ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसा रहा, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थीं. वैभव पांडेय और अन्य के नाम से दाखिल याचिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है, जिसमें सर्वोच्च अदालत ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट का फॉर्म्युला अपनाने को कहा था. आरोप है कि सरकार ने बिना ट्रिपल टेस्ट के रैपिड टेस्ट के आधार पर आरक्षण तय कर दिया था.
महबूब अली लोक लेखा समिति के सभापति बने
उत्तर प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति (2022 -23) की निर्वाचन बैठक में नवगठित लोक लेखा समिति के सभापति के रूप में सर्वसम्मति से महबूब अली को चुना गया है. महबूब अली अमरोहा विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले भी सपा विधायक महबूब अली को सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति का सभापति निर्वाचित किया गया था.
प्रो विनय पाठक के साथी अजय मिश्रा को नहीं मिली राहत
उत्तर प्रदेश में कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के साथी अजय मिश्रा को हाईकोर्ट लखनऊ से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने जमानत नहीं दी. अगली तारीख़-पाँच जनवरी तय की गई है. बता दें कि कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विनय और अजय मिश्रा के कमीशनखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अजय मिश्रा विनय पाठक का बहुत खास है.
प्रयागराज गवर्नर के काफिले की गाड़ी पलटने से हादसा
प्रयागराज में गवर्नर के काफिले की गाड़ी पलटने से हादसा हो गया. स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. हादसे में गाड़ी में सवार चालक बाल-बाल बचा. गवर्नर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह से लौट रही थीं.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंसा जारी, दूसरे दिन यूनियन हाल पर हुई महापंचायत
प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हिंसा और बवाल जारी है. हिंसा के दूसरे दिन आज यूनियन हाल पर महापंचायत हुई. छात्रों के साथ विवि के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी शामिल हुए. आंदोलन की आगामी रणनीति की रूपरेखा तय की गई है.
अंबेडकरनगर से SDM, बलिया से EO गिरफ्तार
अंबेडकरनगर जिले की तहसील भीटी के एसडीएम सुनील कुमार और बलिया में रसड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों अफसरों पर कांशीराम आवास के मकान रुपये लेकर रिश्तेदारों और अपने जानने को दिलाने का आरोप लगा है. साल 2011 में दोनों अफसरों की चंदौली में तैनाती हुई थी.
मथुरा में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले 7 गिरफ्तार
मथुरा में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. अंतरराज्यीय गिरोह के सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र के गुलमोहर रेजीडेंसी के पास से गिरफ्तार. पुलिस ने 563 किलो लाल चंदन की लकड़ी बरामद की.
सपा विधायक इरफान सोलंकी को दूसरे जेल में किया जाएगा शिफ्ट, जेल प्रशासन ने मांगी अनुमति
कानपुर में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार विधायक इरफान को महाराजगंज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. कानपुर जेल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है.
वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी. ट्रक में छिपाकर अवैध शराब बिहार भेजी जा रही थी. पुलिस ने 491 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शराब तस्कर गिरफ्तार किए.
रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना ने की पीएम मोदी से मुलाकात
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला के विधायक आकाश सक्सेना ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान नगर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लिया. और साथ ही रामपुर को लेकर चर्चा हुई.
बरेली में अनियंत्रित कार किला पुल से गिरी नीचे, 4 लोगों को आई गंभीर चोट
यूपी के बरेली में अनियंत्रित कार किला पुल से नीचे गिरी. कार में सवार 4 लोगों को गम्भीर चोट आई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें यह पूरा मामला किला थाना क्षेत्र के किला पुल की है.
आगरा में हरदोई से आए चांदी व्यापारी के साथ लूट, पुलिस जांच में लगी
आगरा, थाना ताजगंज क्षेत्र में हरदोई से आए चांदी व्यापारी के साथ कुछ लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. हरदोई से आए व्यापारी नीरज गुप्ता के मुताबिक 7 किलो 200 ग्राम चांदी 1 लाख 80 हजार केस एक्सयूवी कार सहित ताजगंज क्षेत्र में व्यापारी को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. व्यापारी ने आगरा कमिश्नर से शिकायत की. पुलिस व्यापारी के साथ लूट की वारदात की जांच कर रही हैं.
हरदोई में बच्चों से भरी स्कूल वैन जेसीबी से टकराई
हरदोई में बच्चों से भरी स्कूल वैन जेसीबी से टकराई, यहां हादसे में 8 स्कूली बच्चे और ड्राइवर के घायल होने की सूचना है. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. सभी बच्चे नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज जगदीशपुर जा रहे थे. सभी घायल बच्चे और ड्राइवर का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
बुलंदशहर में 2 दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए, कई यात्री घायल
बुलंदशहर में 2 दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए. इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई है.घायलों को अस्ताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मदद के लिए पहुंच गए हैं. यह पूरा मामला थाना अरनिया दशहरी-NH 91 का है.
रात 11 बजे के बाद बस नहीं चलाएगा परिवहन विभाग
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की दस्तक के बाद सड़क हादसों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में कोहरे को देखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने फैसला लिया है कि अब रात 11 बजे के बाद बस नहीं चलेंगी.
बाराबंकी में बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोग घायल
बाराबंकी में कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बस और ट्रक में आमने-सामने से टक्कर में ट्रक डाइवर सहित 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिनें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
एटा में बस और कैंटर की टक्कर से 5 लोग गंभीर रूप से घायल
एटा में तेज रफ्तार रोडवेज बस और कैंटर में टक्कर से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एटा से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. सड़क हादसे की ये घटना थाना पिलुआ क्षेत्र के चौथे मील के पास की है.
मुख्तार से पूछताछ में सफेदपोश लोगों के लेनदेन की बात
प्रयागराज में माफिया मुख्तार अंसारी से ED की पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई सफेदपोश लोगों के लेनदेन की बात सामने आई है. जल्द ही इन सभी लोगों से भी ईडी पूछताछ करेगी. मुख्तार 10 दिनों के लिए ईडी की कस्टडी रिमांड पर है. सिविल लाइन के ईडी कार्यालय में मुख्तार से पूछताछ चल रही है.
रिजवान की मदद करने के आरोप में इरफान सोलंकी पर FIR
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. बांग्लादेशी नागरिक के मामले में इरफान सोलंकी पर एफआईआर दर्ज हुई है. बांग्लादेशी नागरिक डॉ रिजवान को लेटर हेड देने के मामले में सोलंकी को आरोपी बनाया गया है. डॉ रिजवान की पहचान की सपा विधायक ने तस्दीक की थी.
आगरा में टैंकर और स्कूली बच्चों से भरी इको में टक्कर
आगरा में दूध के टैंकर और स्कूली बच्चों से भरी इको में टक्कर हो गई. भिड़ंत में करीब आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. सड़क हादसे की ये घटना पिनाहट थाना क्षेत्र के धर्म सिंह पुरा के पास की है.
ज्ञानवापी विवाद सभी केस को एक साथ क्लब करने पर सुनवाई आज
ज्ञानवापी विवाद विवाद में सभी मामलों को जिला अदालत में क्लब करने पर आज सुनवाई होगी. चार वादी महिलाओं लक्ष्मी देवी, सीता साहू मंजू व्यास व रेखा पाठक की ओर से जिला अदालत में सभी मामलों को एक साथ सुनने के लिए याचिका दायर की गई है. मामले में आज, मंगलवार को दोपहर 2 बजे से जिला जज डॉ. एके विश्वेश सुनवाई करेंगे.