लाइव अपडेट
लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, संदिग्ध गिरफ्तार
लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी. देर रात मिली इस धमकी से हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ायी गयी, साथ ही पुलिस ने सविलांस की मदद से धमकी देने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में जुटी है.
सुल्तानपुर में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
सुल्तानपुर में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत. मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया. ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. नगर कोतवाली के पांचोपीरन मोहल्ले का मामला बताया जा रहा है.
यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के नवीनीकरण और केंद्र द्वारा शिक्षकों के भुगतान न करने के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा. मदरसा आधुनिकीकरण योजना का मार्च 2022 से नवीनीकरण नहीं किया गया है.
Uttar Pradesh Madrasa Board Chairman wrote a letter to Prime Minister Modi for renewal of the Madrasa Modernization Scheme, and regarding non-payment of teachers by the Center. The Madrasa Modernization Scheme has not been renewed since March 2022.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2023
खुशी दुबे हुई रिहा
बिकरू हत्याकांड में आरोपित अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे के मामले में पॉक्सो कोर्ट में रजिस्ट्रार की सत्यापन रिपोर्ट दाखिल हो गई है. 30 महीने बाद खुशी दूबे जेल से रिहा हुई. खुशी दुबे को माती जेल से रिहा किया गया.
मौनी अमावस्या के दिन 1.90 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
आज मौनी अमावस्या के दिन संगम तट एवं विभिन्न स्नान घाटों पर स्नान सुचारू रूप से चल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम 4 बजे तक लगभग 1.90 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गरीबों को कंबल वितरित किए
लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कंबल वितरित किए. आलमबाग में डिप्टी सीएम पाठक ने कंबल वितरित किए हैं. ब्रजेश पाठक ने गरीबों,जरूरतमंदों को कंबल बाटे हैं.
बाराबंकी में नमकीन फैक्टरी में आग, लाखों का नुकसान
बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना इलाके में शनिवार को नमकीन फैक्टरी में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गईं. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. आग में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है. कुर्सी इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में हेमंत व विजय की इंदर नमकीन फैक्टरी संचालित है. इसी फैक्टरी में अग्निकांड हुआ.
प्रतापगढ़ में मौनी अमावस्या स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पेड़ से टकराई, 10 घायल
प्रतापगढ़ में मौनी अमावस्या स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की मैजिक पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए. ये लोग बाराबंकी जनपद के पारा हरि राम सेठी घाट फतेहगंज बाजार से मौनी अमावस्या स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे. शनिवार को मानिकपुर क्षेत्र में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होते हुए सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसे में 10 लोग घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत खराब होने पर हरिश्चंद्र, शिव मगन व अजय कुमार को प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया.
विवादों के बीच बृजभूषण सिंह ने किया राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रदेश के गोंडा जनपद में तीन दिवसीय सीनियर नेशनल ओपेन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का शनिवार से शुभारंभ हुआ. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विवादों और आरोपों के बावजूद टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट में कुश्ती के सभी भारवर्गों में पुरुषों के फ्रीस्टाइल और ग्रीकोरोमन तथा महिलाओं के फ्रीस्टाइल के मुकाबले कराए जाएंगे.
RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने CM योगी को लिखा पत्र, गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी को गन्ना बकाया का भुगतान और गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. जयंत चौधरी ने पत्र में कहा कि गन्ने का वर्तमान पेराई सत्र आधे से अधिक बीत चुका है. लेकिन, सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की है. स्थिति यह है कि गन्ना किसान बिना यह जाने कि उसके उत्पाद की क्या कीमत मिलेगी, मिलों को लगातार गन्ने की आपूर्ति करने को विवश हैं.
विधानसभा में बिना चर्चा नहीं पारित होगा कोई विधेयक
यूपी विधानसभा में अब बिना चर्चा कोई विधेयक पारित नहीं होगा. विधानसभा की प्रक्रिया कार्य संचालन को लेकर नई नियमावली तैयार की जा रही है. नए नियमों के लागू होने से हर विधेयक पर चर्चा अनिवार्य होगी. वहीं प्रश्न पूछने के लिए विधायकों को अब अधिक समय मिलेगा. उन्हें 10 मिनट का समय दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 10 सदस्यीय समिति उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली, 2023 तैयार कर रही है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 को लेकर सुरक्षा का प्लान तैयार
लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2023) और G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. दोनों आयोजनों के लिए चाक चौबंद सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है. इस दौरान 5 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा और ट्रैफिक की कमान संभालेंगे. आयोजन स्थल पर 10 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
सीएम योगी ने लखनऊ सहित चार शहरों में वॉकाथन का किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के चार शहरों में वॉकाथन को लेकर आज राजधनी लखनऊ से हरी झंडी दिखाई. लखनऊ सहित आगरा, वाराणसी और गौतमबुद्धनगर में वॉकाथन का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश में जी 20 के आयोजन को लेकर सरकार विभिन्न आयोजन कर रही है, वॉकाथन इसी का हिस्सा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के लिए इस बड़े आयोजन से जुड़ना बेहद गौरव और आंनद का मौका है. इस दौरान प्रदेश के चार शहरों में 11 बैठकें आयोजित की जाएंगी. दुनिया के 20 देशों के अलग-अलग प्रतिनिधि और मित्र देशों के प्रतिनिधि भी इस पूरे आयोजन में सहभागी बनेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके साथ हम सभी को जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है, यह आनंद का विषय है.
पूर्व सांसद जयाप्रदा की आज रामपुर कोर्ट में होगी पेशी
रामपुर में पूर्व सांसद जयाप्रदा की आज कोर्ट में पेशी होगी. आचार सहिंता उल्लंघन केस में जयाप्रदा कोर्ट में हाजिर होंगी. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस मामले में केस दर्ज किया गया था.आज एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. इस दौरान वादी मुकदमा के गवाह से जिरह होगी.
CM योगी आज G-20 वॉकाथन में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रात: G-20 वॉकाथन में शामिल होंगे. सीएम सुबह 9.30 बजे से मेरठ मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी, अपराह्न तीन बजे से शासन के अधिकारियों एवं विधि अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम 4 बजे से वाराणसी मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 5.30 बजे से प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम समीक्षा बैठक करेंगे.
मौनी अमावस्या पर संगम पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के लिए प्रयारागज माघ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई. शनि अमावस्या होने की वजह से इस स्नान पर्व पर डुबकी का महत्व और बढ़ गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज संगम में स्नान के लिए पहुंचे संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं. स्नान के अवसर पर आज हेलीकॉप्टर से संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी.