लाइव अपडेट
यूपी में तीन आईएएस अफसरों के तबादले
योगी सरकार ने सोमवार को तीन आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले कर दिये. इनमें उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात दिव्यांशु पटेल को विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उप्र बनाया गया है. राहुल सिंह, अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उप्र, लखनऊ से विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग बनाये गये हैं. जबकि बदायूं के सीडीओ ऋषि राज इसी पद पर उन्नाव भेजे गये हैं.
BJP सांसद आरके पटेल को एक साल की सजा
बांदा सांसद आरके पटेल को अदालत ने एक साल की सजा सुनाई है. दरअसल, बीजेपी सांसद आरके पटेल ने BSP शासन काल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. साथ ही पुलिस पर पथराव और ट्रेन रोकने के मामले में दोष सिद्ध हुए. बता दें कि आरके पटेल के साथ पूर्व MLA वीर सिंह समेत 18 लोग दोषी पाए गए.
आजम खान के मीडिया प्रभारी शानू BJP में हुए शामिल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार आकाश सक्सेना के कार्यालय पर फसाहत अली खां शानू को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इनके साथ ही आजम खां के करीबी इरशाद महमूद, नवीन शर्मा और वैभव यादव भी भाजपा में शामिल हो गए। नवीन शर्मा लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष रहे, जबकि वैभव यादव सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रहे हैं.
जनसभा को संबोधित करने इटावा पहुंचे शिवपाल यादव
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आज इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, यहां भाजपा ने कोई काम नहीं किया. आज नेताजी नहीं हैं, चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. लोगों ने जो कहा मैंने वो काम यहां कराया. मैंने नेताजी को कभी निराश नहीं किया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कि, ‘डिंपल को ज्यादा वोट से जिताने की जिम्मेदारी है’
आजम के मीडिया प्रभारी को बीजेपी ज्वाइन करा सकते हैं भूपेंद्र
उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज रामपुर के दौरे पर हैं. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. इसके साथ ही बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौधरी आज आजम खान के मीडिया प्रभार शानू खान को बीजेपी ज्वाइन करा सकते हैं.
सेंट जॉन स्कूल प्रबंधक की वीडियो वायरल
अलीगढ़ के अतरौली स्थित सेंट जॉन स्कूल के प्रबंधक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रबंधक का युवती से अश्लील वीडियो कॉल का वीडियो वायरल हो रहा है. मोबाइल हैकर्स ने स्कूल प्रबंधक से मोटी रकम मांगी थी, डिमांड पूरी न होने पर अश्लील वीडियो चैट वायरल की, अतरौली के सेंट जॉन स्कूल प्रबंधक की वीडियो वायरल.
जसवंतनगर में अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए जसवंतनगर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ये चुनाव नेताजी का चुनाव है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग नेताजी के काम पर वोट देना.
ज्ञानवापी विवाद में आज हाईकोर्ट में सुनवाई
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी विवाद में आज फिर सुनवाई होनी है. मामले में कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
मॉरीशस के राष्ट्रपति का आज अयोध्या दौरा
मॉरीशस के राष्ट्रपति का आज अयोध्या के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति परिवार के साथ दौरे पर आए हैं. थोड़ी देर में हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद रामलला के दर्शन पूजन करेंगे. फिर करीब 1 बजे तक अयोध्या में रहेंगे मॉरीशस के राष्ट्रपति.
यथार्थ अस्पताल के 5 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज
नोएडा के यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के 5 डॉक्टरों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 154 के तहत कोविड उपचार में चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दो बदमाशों की उपचार के दौरान मौत
वाराणसी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. बड़ागांव थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ को दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बदमाशों की उपचार के दौराम मौत की खबर सामने आई है. दोनों ही बदमाश रोहनिया के जगतपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर को गोली मारने और उनकी सर्विस पिस्टल लूटने में शामिल थे, जिनकी पुलिस काफी समय से तलाश में थी.
आज रामपुर के दौरे पर रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज रामपुर के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11.30 बजे रामपुर पहुंचेंगे. यहां विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. इसके साथ ही बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज रायबरेली दौरा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज रायबरेली के दौरे पर रहेंगी. यहां वे स्वैच्छिक रक्तदान समेत कई कार्यक्रम में शामिल होंगी. केंद्रीय मंत्री लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचेंगी.