लाइव अपडेट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दिव्य दीपोत्सव के लिये दिया निमंत्रण, किया ट्ववीट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दिव्य दीपोत्सव के लिये निमंत्रण दिया है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि 'श्री अयोध्या जी तैयार हैं, भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए... आप सभी का स्वागत है। जय श्री राम!'
Tweet
कांग्रेस के नेता शिवराज पाटिल ने 'जिहाद' को लेकर दी सफाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि, गीता में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जिहाद की सीख दी थी. उन्होंने कहा कि महाभारत में भी जो गीता का भाग है, उसमें श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को जिहाद का ही संदेश दिया था. इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, आप लोग जिहाद की बात कर रहे हैं. आप सोचिए कि क्या श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो संदेश दिया है, उसे आप जिहाद कहेंगे? नहीं कहेंगे. यही बात मैं भी कह रहा हूं.
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर पीएमओ ने शेयर की जानकारी
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने के संबंध में पीएमओ ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, दीपावली की पूर्व संध्या पर, पीएम मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे. पीएमओ पीएम मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती देखेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत की जाएगी.
ई पेंशन पोर्टल से जोड़े जाएंगे पुलिसकर्मी
सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने अपने संबोधिन में कहा कि, साइकिल भत्ता 200 रुपए से बढ़ाकर 500 कर दिया है. अब ये मोटरसाइकिल भत्ता कहा जायेगा. पांच लाख के मेडिकल बिल अब शासन के अलावा डीजीपी भी पास कर सकेंगे. इसके अलावा ई पेंशन पोर्टल से पुलिसकर्मियों के जोड़े जाने की बात कही है.
पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. लखनऊ पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री व डीजी डीएस चौहान समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देश के 263 पुलिसकर्मियों तथा अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी
Police Smriti Diwas 2022, Police Line Lucknow - Live Telecast#PoliceSmritiDiwas2022 https://t.co/pDBdPKOIEI
— UP POLICE (@Uppolice) October 21, 2022
नोएडा के हाइड पार्क सोसायटी में दो गुट आपस में भिड़े
नोएडा के हाइड पार्क सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे लोगों के दो गुटों में 20 अक्टूबर को भिड़ंत हो गई. मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा ने बताया कि, दो महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं. शिकायत दर्ज कर ली गई है साथ ही 2 गार्ड भी हिरासत में लिए गए हैं.
यूपी में पूरा हुआ मदरसों का सर्वे
राज्य में मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है. लगभग 7,500 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान की गई है. 15 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट मिल जाएगी. यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष आईए जावेद ने कहा कि, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सर्वे किया गया है. सभी मदरसे वैध हैं.
पुलिस स्मृति दिवस पर आज पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम योगी
आज यानी 21 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे. लखनऊ पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री व डीजी डीएस चौहान समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देश के 263 पुलिसकर्मियों तथा अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.