लाइव अपडेट
हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को कोर्ट ने रेगुलर बेल दी
हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत मिली है. MP-MLA कोर्ट आजम खान को रेगुलर जमानत मिली है. इस मामले में अब 2 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई की. मस्जिद कमेटी के वकीलों ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा. अब इस मामले में अगली सुनवाई कल यानी बुधवार को दोपहर दो बजे से होगी.
लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर एशिया के यात्रियों ने किया हंगामा
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एयर एशिया के यात्रियों ने हंगामा किया. दरअसल, सुबह 9:45 बजे की फ्लाइट ने 2 बजे तक उड़ान नहीं भरी.
UP GIS-2023: सीएम योगी ने प्रचार अभियान का किया शुभारंभ
यूपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-कर्टेन रेजर सेरेमनी में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हो रहे इस कार्यक्रम में इन्वेस्टर्स की सुविधा के लिए दो पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा. बाद में विदेश दौरे के दौरान भी इस फिल्म को दिखाया जाएगा. इसके अलावा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लोगो को भी लांच किया जाएगा. कार्यक्रम के शुरुआती सेशन में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सीएमडी व राजदूतों के साथ संवाद किया जाएगा.
गाजियाबाद के लोनी इलाके में मिला पति पत्नी का शव
गाजियाबाद के लोनी इलाके से दोहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है. यहां बुजुर्ग पति पत्नी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ में युवक पर जानलेवा हमला
लखनऊ के इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट रोड पर युवक पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. युवक सोमवार देर रात इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. युवक के सीने, गले और पीठ में तीन गोलियां लगी हैं. घायल युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
यूपी में छह आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती
यूपी में छह आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल को अयोध्या मंडल भेजा गया है. अयोध्या मंडल के आयुक्त नवदीप रिणवा अलीगढ़ भेजे गए हैं. योगेश्वर राम मिश्रा आयुक्त विंध्याचल मंडल,मीरजापुर अब बस्ती मंडल के कमिश्रर बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ के प्रबंध निदेशक डॉक्टर मुथुकुमार स्वामी बी को प्रभारी आयुक्त विंध्याचल मंडल, मीरजापुर बनाया गया है. जगदीश अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन अब यहीं पर प्रबंध निदेशक का जिम्मा संभालेंगे. वहीं अखंड प्रताप सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश बनाया गया है.
कानपुर में पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यूरी गांव के पास पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई. बीती 9 नवम्बर की रात को न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी में चोरी हुई थी. चोरों ने पुलिस चौकी से चौकी इंचार्ज की रिवाल्वर, वर्दी समेत दस्तावेज से भरा बक्सा चोरी कर लिया था. इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए आरोपी के पास पुलिस चौकी से चोरी हुई सर्विस रिवाल्वर बरामद हुई है. आलाधिकारी समेत फॉरेंसिक टीम के सदस्य मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं.
अब्बास अंसारी के मामले में हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई
माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के विवादित बयान मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ में प्रचार के समय अब्बास अंसारी के विवादित बयान के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ वारंट जारी हुआ था. बीते 14 अक्टूबर को इस मामले में हाईकोर्ट ने अब्बाास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट ने 22 नवंबर तक के लिए गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. इस वजह से मुकदमे का ट्रायल नहीं शुरू हो पाया है. मामले की आज सुनवाई होगी.
लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत
लखीमपुर खीरी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है. हादसा मंगलवार सुबह में थाना पलिया क्षेत्र में हुआ, जिसमें खाई में कार गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों के घायल होने की सूचना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
सादगी से मनायी जाएगी मुलायम सिंह की जयंती
मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनावों के बीच समाजवादी पार्टी अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज मना रही है. इस मौके पर सभी जिलों में मुलायम का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया जाएगा. हर जिले में आज पार्टी के प्रत्येक कार्यालय में 'नेताजी' के चित्र पर कार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, हवन पूजन, गरीबों में वस्त्र तथा भोजन वितरण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
GIS-2023: सीएम योगी 'लोगो' और पोर्टल करेंगे लॉन्च
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज योगी सरकार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 GIS-2023 का कर्टन रेजिंग कार्यक्रम नई दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में होगा. इसमें दो पोर्टल निवेश सारथी और GIS-2023 की ऑफिशियल वेबसाइट भी लॉन्च होगी. इस मौके पर एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन और GIS-2023 का लोगो भी अनावरण होगा.