लाइव अपडेट
गुरु तेग़ बहादुर शहीद दिवस की छुट्टी अब 28 नवंबर को, पहले 24 नवंबर को था अवकाश
हिंदू महासभा ने कहा- चुनाव जीते तो मेरठ का नाम बदलकर ‘नाथूराम गोडसे नगर’ करेंगे
मेरठ में हिंदू महासभा ने नगर निगम चुनाव में जीत मिलने पर शहर का नाम बदलकर ''नाथूराम गोडसे' करने का वादा किया.
ज्ञानवापी मामले में अब अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी
ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई का सिलसिला लगातार जारी है. मामले में आज शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रृंगार-गौरी मामले में अब अगली सुनवाई 29 नवंबर को करेंगी.
Prayagraj, Uttar Pradesh | Next hearing in the Shringar-Gauri case is to be held on November 29.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 23, 2022
मैनपुरी सपा MLA ब्रजेश कठेरिया पर FIR दर्ज
सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया पर आचार संहिता के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज हुई है. दअसल, सोशल मीडिया पर बृजेश कठेरिया का भड़काऊ ऑडियो हुआ था वायरल. सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है.
गुजरात में सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात में चुनाव प्रचाव करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कच्छा में जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस ने महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया.
BJP सांसद अरुण सागर फरार घोषित
शाहजहांपुर के BJP सांसद अरुण सागर को ACJM-3 कोर्ट ने फरार घोषित किया है. अरुण सागर के खिलाफ कोर्ट ने NBW जारी किया था. वारंट के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए अरुण सागर. साल 2019 में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था, कोर्ट के कई बार बुलाने पर भी हाजिर नहीं हुए सांसद.
सीएम योगी ने की द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना
गुजरात में चुनाव प्रचाव करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की. सीएम योगी यहां द्वारका, कच्छ, मोरबी और सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हापुड़ में तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को कुचला
हापुड़ से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को कुचला दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. घटना हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के NH-9 की है. फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है.
राजधानी लखनऊ के दौरे राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं. यहां वे विकास नगर स्थित अपने समधी के घर पहुंचे. उप राष्ट्रपति विकास नगर के सेक्टर -3 पहुंचे, जहां वे शांति पाठ में शामिल हुए. उप राष्ट्रपति अपने समधी रश्मि सिंह के शांति पाठ में शामिल होने विकास नगर पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
केंद्रीय मंत्री और मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के भतीजे नंद किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर दुबग्गा पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल, अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है. बता दें, नंद किशोर का दुबग्गा के बेगरिया इलाके में आवास है. .
मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग को आंखों की समस्या
कानपुर में बर्रा स्थित निजी अस्पताल आराध्या आई सेंटर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद छह रोगियों की आंख की रोशनी चली गई. ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज गुप्ता ने किया था. पीड़ितों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत और बाद में सीएमओ डॉ. आलोक रंजन से की है. सीएमओ ने जांच कमेटी गठित कर दी.
सुप्रीम कोर्ट में आज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मामले की सुनवाई
Varanasi News: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई का सिलसिला लगातार जारी है. मामले में आज शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. हालांकि, यह मामला मुख्य विवाद से अलग है. इसमें उन्होंने ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की आकृति की पूजा पाठ रागभोग आरती करने की अनुमति मांगी है.
इनकम टैक्स अधिकारी बनाने के मामले में लाखों की ठगी का खुलासा
राजधानी लखनऊ के आईटी विभाग में फर्जी तरीके से इनकम टैक्स अधिकारी बनाने के मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जीवाड़ा में शामिल महिला लोगों से लाखों रुपए लेकर नियुक्ति पत्र बांट रही थी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
आज गुजरात के रण में हुंकार भरेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात के चुनावी रण में हुंकार भरेंगे. सीएम योगी यहां द्वारका, कच्छ, मोरबी और सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे. एक हफ्ते में तीसरी बार सीएम का गुजरात दौरा है. सुबह 9.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ से गुजरात के लिए रवाना होंगे.