13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: बरेली में आईटी टीम का 76 घंटे बाद सर्च अभियान खत्म, नहीं मिला कैश और ज्वैलरी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

बरेली में आईटी टीम का 76 घंटे बाद सर्च अभियान खत्म, नहीं मिला कैश और ज्वैलरी

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के मोहनपुर गांव स्थित रहबर फूड प्राइवेट कंपनी, और मारिया फ्रोजन एग्रो फूड् इंडस्ट्रीज में इनकम टैक्स (आईटी) की टीम का सर्च अभियान शनिवार दोपहर 76 घंटे बाद खत्म हो गया.आईटी टीम ने बुधवार सुबह 9 बजे बरेली में मारिया फ्रोजन एग्रो फूड इंडस्ट्रीज के एमडी हाजी शकील कुरैशी के पुराना शहर स्थित आवास, मोहनपुर गांव स्थित फैक्ट्री, चौकी चौराहा के ऑफिस, लखनऊ ऑफिस, डायरेक्टर सरफराज अहमद के आवास, रहबर फूड में छापा मारा था. इसके बाद टीम ने सर्च अभियान शुरू किया.टीम ने लगातार 76 घंटे तक सर्च अभियान किया.इसमें सभी जगह से काफी कागजों को कब्जे में लिया.

बरेली में पुलिसकर्मियों का रुपये बांटने का वीडियो वायरल, दो सब इंस्पेक्टर, और कांस्टेबल सस्पेंड,14 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के किला थाना क्षेत्र की गढ़ी चौकी के पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इसमें पुलिस कर्मी रुपयों का बटवारा कर रहे हैं.इसके साथ ही अन्य आरोप प्रत्यारोप की भी बात सामने आ रही है.यह मामला पुलिस अफसरों के संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई.इसके बाद एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने शनिवार को जांच के बाद दो सब इंस्पेक्टर, एक सिपाही को सस्पेंड किया.इसके साथ ही चौकी के 14 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है. एसएसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.

स्मृति ईरानी का कल एक दिवसीय अमेठी दौरा,10 बजे बीजेपी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी कल एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आ रही हैं. कल सुबह 10 बजे स्मृति ईरानी बीजेपी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी, और अटल बिहारी वाजपेई की जयंती में शामिल होंगी. दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट स्मृति ईरानी पहुंचेंगी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कल जाएंगे देवरिया, प्रांतीय अधिवेशन में करेंगे शिरकत

यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कल देवरिया आएंगे. उपमुख्यमंत्री कल ABVP के 62 में प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे. सेंट्रल एकेडमी स्कूल सोन्दा में डिप्टी सीएम पहुंचेंगे.

यूपी CAA दंगा केस: निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने पर 86 लोग दोषी करार, हर एक से वसूले जाएंगे 4971 रुपये

यूपी के अमरोहा के करीब 86 लोगों ने सीएए प्रदर्शन में दोषी पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश लोक और निजी सम्पत्ति क्षति वसूली, न्यायाधिकरण मेरठ ने इन सभी को दोषी करार घोषित किया है. अदालत ने इन लोगों से कुल 4 लाख 27 हजार 439 रुपए वसूलने का आदेश दिया है. यानी हर एक व्यक्ति से 4971 रुपये वसूले जाएंगे. गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2019 को सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में लोगों ने सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था. इस मामले में 21 दिसंबर 2019 को एफआईआर दर्ज हुई थी.

निकाय चुनाव की अधिसूचना पर फैसला सुरक्षित, 27 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज शीतकालीन अवकाश होने के बाद भी यूपी निकाय चुनाव मामले के लिए खुला. हाई कोर्ट में सुनवाई भी हो गई. हाईकोर्ट इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा है. अब अगली सुनवाई 27 दिसंबर को होगी. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने पर अंतरिम रोक लगाई थी. यह मामला ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसा रहा, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थीं. वैभव पांडेय और अन्य के नाम से दाखिल याचिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है, जिसमें सर्वोच्च अदालत ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट का फॉर्म्युला अपनाने को कहा था. आरोप है कि सरकार ने बिना ट्रिपल टेस्ट के रैपिड टेस्ट के आधार पर आरक्षण तय कर दिया था.

सिक्किम सड़क हादसा: CM योगी ने किया ऐलान, शहीदों के परिजनों को मिलेंगे 50-50 लाख रुपये मुआवजा 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले यूपी के चार सैन्य जवानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. सीएम ने जवानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है. बता दें कि 16 शहीद जवानों में 4 जवान यूपी के एटा, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, ललितपुर के रहने वाले थे.

यूपी में छापेमारी पर आयकर विभाग ने जारी किया बयान

यूपी में इनकम टैक्स विभाग की रेड का मामला. छापेमारी पर आयकर विभाग ने बयान जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि 4 मीट उत्पादक,निर्यातक कंपनी पर रेड हुई. 4 दिन तक छापेमारी चली. लखनऊ में रुस्तम फूड प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी हुई.

शाही ईदगाह मामला, कोर्ट ने अमीन को सर्वे का दिया आदेश, 20 जनवरी तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामला. मथुरा शाही ईदगाह की अमीन रिपोर्ट के आदेश. कोर्ट ने अमीन से सर्वे का दिया आदेश. कोर्ट ने विवादित स्थल पर सर्वे का आदेश दिया. 20 जनवरी तक कोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी होगी.

दिल्ली  में सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Up Breaking News Live: बरेली में आईटी टीम का 76 घंटे बाद सर्च अभियान खत्म, नहीं मिला कैश और ज्वैलरी
Up breaking news live: बरेली में आईटी टीम का 76 घंटे बाद सर्च अभियान खत्म, नहीं मिला कैश और ज्वैलरी 1

यूपी को लेकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की नई दिल्ली में आज अहम बैठक हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच पीएम अवास पर मुलाकात हुई है. इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी वैन खाई में गिरी

यूपी के ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. यात्रियों से भरी अनियंत्रित वैन खाई में गिरी. हाइवे की ग्रिल तोड़कर वैन नीचे गिरी. हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हुए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें यह हादसा जेवर थाना क्षेत्र के दयानतपुर की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वीर सावरकर पर दिया था बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग वाली याचिका को MP-MLA कोर्ट ने परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दे दिया है. विशेष एसीजेएम अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में वादी नृपेंद्र पांडे के बयान दर्ज करने की लिए 9 जनवरी की तारीख तय की गई है. दरअसल, वादी की ओर से वकील मनोज प्रेमी व शैलेंद्र कुमार यादव ने कोर्ट में अर्जी देकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने राहुल ने 17 नवंबर 2022 को अकोला महाराष्ट्र में वैमनस्यता पैदा करने के लिए मंच से वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया था.

यूपी निकाय चुनाव पर सुनवाई शुरू, OBC आरक्षण पर चल रहा विवाद

हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में शुक्रवार को होने वाली सुनवाई नहीं हो पाने के कारण आज शीतकालीन अवकाश होने के बाद भी हाई कोर्ट इस मामले के लिए खुला. हाई कोर्ट में नए मुकदमों की ज्यादा संख्या होने के कारण पुराने केस पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी. शाम को लगभग 6:30 बजे तक नए मामलों की ही सुनवाई चलती रही. इसके बाद निकाय चुनाव संबंधी याचिकाओं पर न्यायालय ने कहा कि शनिवार से शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है. ऐसे में शनिवार को इन मामलों को तभी सूचीबद्ध किया जा सकता है, जब याचियों और राज्य सरकार दोनों तरफ से अनुरोध किया जाए. दोनों पक्षों की सहमति पर न्यायालय ने मामले को शनिवार को सूचीबद्ध करने को कहा. बताया जा रहा है कि सुनवाई आज सुबह 10.15 बजे होगी.

सिक्किम में यूपी के चार जवान शहीद, लखनऊ एयरपोर्ट पर शाम को पहुंचेंगे पार्थिव शरीर

पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम में शुक्रवार को सेना के वाहन के खाई में गिरने हुई 16 मौतों में 4 जवान उत्तर प्रदेश के हैं. सेना से मिली जानकारी के अनुसार शहीदों में हवलदार चरण सिंह (लखनऊ), लांस नायक भूपेंद्र सिंह (एटा), नायक श्‍याम सिंह यादव (उन्‍नाव) और नायक लोकेश कुमार (मुजफ्फरनगर) शामिल हैं. इनके पार्थिव शरीर सिक्किम से शनिवार दोपहर तक इनके पैतृक स्‍थल के लिए रवाना होंगे.आज शाम तक इनके पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है.

सीएम योगी का आज दिल्ली दौरा, BJP केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे मुलाकात

यूपी को लेकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की नई दिल्ली में आज अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल होंगे. सीएम योगी लखनऊ से प्रात: 9.25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वह 10.50 बजे दिल्ली के यूपी सदन पहुंचेंगे. नई दिल्ली में सीएम योगी भाजपा के केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात करेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी नई दिल्ली में मौजूद हैं. माना जा रहा है इस मौके पर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही प्रदेश भाजपा ने विधान परिषद में मनोनीत कोटे की रिक्त छह सीटों पर मनोनयन के लिए पैनल तैयार केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है. इस पर भी बैठक के दौरान मंथन होने की उम्मीद है.

98 हजार लोगों को एक दिन में मिलेगा नल कनेक्शन

योगी सरकार भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की 98वीं जयंती को सबसे खास अंदाज में मनाने जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर आज से "संकल्प अटल हर घर जल" अभियान का आगाज किया जा रहा है. इस दौरान ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी और पंचायतों में सप्ताह भर जल जागरूकता कार्यक्रम होंगे. इतना ही नहीं 25 दिसम्बर को हजारों ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा भी दिया जाएगा. एक दिन में 98 हजार से अधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है. इस बारे में राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.

निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर आज होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में विचाराधीन याचिका पर आज सुनवाई होगी. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में शुक्रवार को होने वाली सुनवाई नहीं हो पाने के कारण आज शीतकालीन अवकाश होने के बाद भी हाई कोर्ट इस मामले के लिए खुलेगा. हाई कोर्ट में नए मुकदमों की ज्यादा संख्या होने के कारण पुराने केस पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी. न्यायालय ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में चुनाव और लोकतंत्र से जुड़ा विषय है, लिहाजा कोर्ट अवकाश में सुनवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें