लाइव अपडेट
अयोध्या में 1366 जोड़ों की हुई शादी
अयोध्या में 1366 जोड़ों का राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह हुआ. जिसमें 1352 हिंदू जोड़े और 14 मुस्लिम जोड़ों की शादी कराई गई. इस खास मौके पर श्रम मंत्री अनिल राजभर ने वर वधु को आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम ने 269 करोड़ की सौगात दी. 248 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है.
सुहाग नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के बाद फिरोजाबाद के सुहाग नगरी पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री योगी यहां कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
रुद्रप्रयाग में छात्रों ने निकाली महिला उत्पीड़न और भेदभाव के खिलाफ रैली
रुद्रप्रयाग में छात्र- छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली. दरअसल, यह रैली महिला उत्पीड़न और भेदभाव के खिलाफ राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई. छात्र-छात्राओं ने लैंगिग भेदभाव के विरोध में नारे लगाए.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को SC से झटका
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. आरोपी मिश्रा को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी आशीष की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार
श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. बयान देते वक्त युवक ने अपना नाम राशिद बताया था. पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला है, जोकि सिकंदराबाद का निवासी है, और उसका नाम विकास है. जोकि एक पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि, सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को बुलन्दशहर का निवासी बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी. प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
बस्ती में चलती कार में लगी आग
बस्ती से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां चलती कार में अचानक आग लगने से कार आग का गोला बन गई. बताया जा रहा है कि कार में शार्टसर्किट होने के कारण आग लग गई. कार सवार ने कूदकर बचाई अपनी जान. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर पाया काबू. घटना बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर फूलडीह के पास की है,
आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज में कमिश्नरेट प्रणाली को मिल सकती है मंजूरी
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी सरकार की बड़ी कैबिनेट बैठक होने जा रही है. लोकभवन में होने वाली इस बैठक में कई बड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में भी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था को लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
बुलंदशहर में 10वीं की नाबालिग छात्रा से दो आरोपियों ने किया दुष्कर्म
बुलंदशहर थाने के पहासू इलाके में स्कूल जा रही 10वीं की नाबालिग छात्रा को दो आरोपियों ने अगवा कर दुष्कर्म किया. सत्येंद्र सिंह, सीओ, शिकारपुर, ने बताया कि, आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. परिजनों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि लड़का और लड़की आपस में परिचित हैं. साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
आज अलीगढ़ और फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक लेंगे. इसके बाद अलीगढ़ और फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे. यहां कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे.