लाइव अपडेट
मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में आग, एक अधिकारी की मौत,सीएम ने जताया शोक
मेरठ के मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में बड़ा हादसा हो गया. दरअसल चीनी मिल में भीषण आग लग गई. जिसके कारण एक अधिकारी की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
यूपी के सीएम योगी ने विरामगम और अहमदाबाद में किया रोड शो
सीएम योगी ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विरामगम और अहमदाबाद में रोड शो किया.
#WATCH गुजरात: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरामगम, अहमदाबाद में रोड शो किया। #GujaratElections2022 pic.twitter.com/aO51znOSY0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2022
उत्तर प्रदेश में तीन पुलिस कमिश्नरेटों को लेकर शासनादेश हुआ जारी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी राज्य में अपराध को रोकने के लेकर आए दिन कड़े कदम उठाते आए हैं. सबसे पहले यूपी में कमिश्नरेट सिस्टम लखनऊ और नोएडा में जनवरी 2019 में लागू किया गया था. इसके बाद कानपुर और वाराणसी में भी लागू किया गया है. लेकिन अब सीएम ने यूपी कैबिनेट में पास आदेश का शासनादेश जारी कर दिया है. इस आदेश में यूपी के तीन शहर गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा है. आज यानी 26 नवंबर 2022 से तीन महानगरीय क्षेत्रों में कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया है. जहां आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 44 थाने होंगे. गाजियाबाद कमिश्नरेट में 23 थाने प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में 41 थाने होंगे.
लखनऊ! किसानों की पंचायत खत्म, राकेश टिकैत बोले- फिर बड़े आंदोलन को तैयार...
लखनऊ के ईको गार्डन में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान हुंकार भरें. कृषि कानूनों को लेकर दो साल पहले 26 नवंबर को ही दिल्ली में किसानों ने आंदोलन शुरू किया था. उसकी याद और विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान लखनऊ में महापंचायत हुआ. इसमें भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर से बड़े आंदोलन को तैयार रहें.
मेरठ के मोहिद्दीनपुर शुगर मिल में लगी भीषण आग
मेरठ के मोहिद्दीनपुर शुगर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई है. इस दौरान चीफ इंजीनियर की मौत हो गई है, और साथ ही कई लोग झुलसे गए हैं. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया है.
काशी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंच गए हैं. आज उन्होंने वाराणसी सर्किट हाउस नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वाराणसी के रामकटोरा स्थित एक लान में निकाय चुनाव पर मंथन भी होगा।
मैनपुर में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जनता-जाति,धर्म और परिवारवाद से हटकर करेगी वोट
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मैनपुरी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. ब्रजेश पाठक ने कहा उपचुनाव में हमारी ऐतिहासिक जीत होगी. जनता, जाति, धर्म परिवारवाद से हटकर वोट करेगी. हम दो दिन से यहां हैं, वोट हमें मिल रहा है.
किसी के हताहत होने की नहीं मिली सूचना
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई है. फिलहाल मौके पर जीआरपी इंस्पेक्टर समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि, यह मामला कानपुर सेंट्रल स्टेशन GRP क्वार्टर के पास का है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गुजरात में गरजे सीएम योगी, कांग्रेस के शासन में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण..
सीएम योगी ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में भारत की विरासत का सम्मान हो रहा है. देश तरक्की कर रहा है. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि भगवान सोमनाथ के मंदिर का पुनरुद्धार हो. कांग्रेस के शासन में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होता. कांग्रेस आपकी आस्था से खिलवाड़ करती है. उसके शासन में आपको कभी कोरोना के दौरान भाजपा सरकार जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती. कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी अपमान किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी को आतंकवाद का सच्चा हितैषी करार दिया.उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विश्वास में यकीन रखती है.
बुलन्दशहर! बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के घर की कुर्की
बुलन्दशहर के बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के घर की कुर्की हो रही है. हाजी अलीम के दो बेटे असद और जैद पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. इसके अलावा पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर हमला करने का भी आरोप है. बता दें कि 5 दिसंबर 2021 को कोतवाली देहात के गांव भाईपूरा से एक शादी समारोह से लौटने के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस की गाड़ियों के काफिले पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. गोली लगने से गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए.
नोएडा में पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में दो बच्चों पर किया हमला
नोएडा में पालतू कुत्तों का आतंक जारी है. दरअसल नोएडा सेक्टर 168 से एक खबर सामने आयी है. सोसायटी की लिफ्ट में दो बच्चों पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. इस दौरान महिला ने लिफ्ट रोककर बच्चों को बाहर किया. यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
नौतनवा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी
गोरखपुर नौतनवा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी विशाखापट्टनम से नौतनवा आ रही थी. बता दें कि मालगाड़ी वैगन नंबर 311611519 CWR VCNA है.
मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर सीएम योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की बरसी पर घटना में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी. 14 वर्ष पूर्व आज ही के दिन हुए इस हमले को भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला कहा जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर 26/11 Mumbai Terror Attack के शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि देश ने कायराना मुंबई 26/11 आतंकी हमले में अपने निर्दोष नागरिकों को खोया था. वहीं, सबकी रक्षा करते हुए हमारे वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. सभी को विनम्र श्रद्धांजलि! अपनों के खोने की असह्य पीड़ा को प्रतिपल जी रहे सभी परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
सुन्नी वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट अब्दुल रज्जाक खान का हार्ट अटैक से निधन
लखनऊ के सुन्नी वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट अब्दुल रज़्ज़ाक खान का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. बता दें कि एडवोकेट अब्दुल रज़्ज़ाक खान बार कौंसिल कोटे से सक्रिय सदस्य थे. कई साल से वह सुन्नी वक्फ बोर्ड में सदस्य के तौर पर रहे हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार जवाब देने के बजाय बनी रहती है खामोश
बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है, ऐसा क्यों?
1. देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है, ऐसा क्यों? (1/3)
— Mayawati (@Mayawati) November 26, 2022
सुलतानपुर में BJP जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बबलू समेत 3 पर केस दर्ज
यूपी के सुलतानपुर में सड़क टेंडर को लेकर हुए विवाद में BJP जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बबलू समेत 3 पर केस दर्ज. आवंटित टेंडर को सरेंडर के लिए ठेकेदार पर दबाव बनाया. वहीं भाजपा नेता पर ठेकेदार पर हमले का भी आरोप लगा है.
किसान महापंचायत में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आए हैं. दरअसल, राकेश टिकैत किसान महापंचायत में लखनऊ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि गौशाला के नाम पर सरकारें लूट कर रही हैं. देश में महंगाई बढ़ते ही जा रही है.
वाराणसी में गंगा नदी में 30 से अधिक सैलानियों से भरी नाव डूबी
वाराणसी में शनिवार की सुबह गंगा में नौका संचालन के दौरान अधिक यात्रियों को बैठाने और सुरक्षा के मानकों का पालन न किए जाने की वजह से तीस से अधिक सैलानियों से भरी नाव अचानक ही डूब गई. स्थानीय लोगों के अनुसार नौका विहार करते हुए हादसे में नाव में सवार करीब 34 लोग नदी में डूब गए- वहीं सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और जल पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई- पुलिस के अनुसार सभी लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मथुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बंद कंटेनर में मिले 29 मृत गोवंश
मथुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक बंद कंटेनर काफी समय से खड़ा था. इसकी सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कंटेनर में 29 गोवंश मृत मिलीं. जबकि एक गाय जिंदा मिली. सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह ने बताया कि मौके से चालक फरार हो गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
लखनऊ में आज किसान महापंचायत की तारीख है बेहद खास
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान आज लखनऊ के ईको गार्डन में हुंकार भरेंगे. कृषि कानूनों को लेकर दो साल पहले 26 नवंबर को ही दिल्ली में किसानों ने आंदोलन शुरू किया था. उसकी याद और विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान लखनऊ में महापंचायत कर रहे हैं. इसमें भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. इसमें किसानों के विभिन्न मुद्दे उठाए जाएंगे. भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उनकी जमीन कब्जाने की साजिशें हो रही हैं.
सीएम योगी की आज गुजरात में तीन जनसभाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमनाथ में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी लखनऊ से रवाना होने के बाद सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वह भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में तीन जनसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम आज एक रोड शो में भी शामिल होंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी लगातार वहां जनसभाओं के जरिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.