15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा फ़िरोज़ गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम घोषित

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा फ़िरोज़ गिरफ्तार

मेरठ के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा फ़िरोज़ उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. फऱार फिरोज पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. फिरोज 8 माह से फरार चल रहा था. गाजियाबाद से मेरठ पुलिस ने उसे गिरफ्तारी किया है. फिरोज गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में वांछित था, फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

लखनऊ! व‍िकास नगर में घर में लगी भीषण आग

लखनऊ के विकासनगर सेक्टर चार में एक व्यवसायी के घर में आग लग गई है. इस दौरान एक 65 वर्षीय महिला और उसकी बेटी फंस गई. किसी तरह दमकल कर्मियों ने बेटी और मां को निकल लिया. इस दौरान महिला बुरी तरह से झुलस गई. अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. उनकी बेटी को बचा लिया गया है.

रामपुर में डिप्टी CM केशव मौर्य ने आजम खान पर निशाना साधा

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य रामपुर में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधिक किया. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर जमकर निशाना भी साधा. डिप्टी CM केशव मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए बोले- वक्त बदल गया है. पहले आजम खान की खोई भैंसे पुलिस खोजती थी. लेकिन मैं आजकल उनके घड़ियाली आंसू देख रहा हूं. रामपुर वालों उनके आंशुओं में मत आना.

मैनपुर पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी मैनपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने चुनावी मैदान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा.

बस में लगी अचानक आग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के BBD क्षेत्र में अयोध्या रोड पर बस में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. फिलहाल, दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.

शिवपाल यादव की सुरक्षा घटी,  Z की जगह मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की सुरक्षा कम कर दी गई है. उनकी सुरक्षा जेड की जगह Y श्रेणी की कर दी गई है. शासन के आदेश पर सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद शिवपाल यादव को Z श्रेणी की जगह Y की सुरक्षा दी गई है.

गुरु तेग बहादुर ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाई- सीएम

सीएम योगी का आज गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन है. इस मौके पर सीएम योगी ने जटाशंकर गुरुद्वारे में कहा कि, जबरन सनातन धर्म को नष्ट किया जा रहा था. औरंगजेब के शासन काल में गुरू जी आवाज बने. उन्होंने औरंगजेब के अत्याचार को मिटाया और औरंगजेब के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी. गुरु तेग बहादुर ने देश की रक्षा करते हुए जबरन धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाई थी.

सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन दिग्विजय नाथ सभागार परिसर में जनता दरबार लगाया. इस दौरान सुबह से ही फरियादी इस ठंड में अपनी समस्या को लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे, मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्या सुनी और वहां मौजूद अधिकारियों को मामले के निस्तारण के आदेश दिए. लगभग 600 की संख्या में फरियादी योगी आदित्यनाथ की जनता दरबार में पहुंचे थे.

मैनपुरी में आज अखिलेश यादव की 15 चुनावी जनसभाएं

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का समय दिन-ब-दिन नजदीक आता जा रहा है. इस बीच आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव करीब 15 चुनावी जनसभाएं करेंगे. अखिलेश आज मैनपुरी विधानसभा में जनसभाएं करेंगे. पूर्व सीएम आज मां शीतला मंदिर से जनसभा प्रारंभ करेंगे.

सीएम योगी आज मैनपुरी में भरेंगे हुंकार

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का समय दिन-ब-दिन नजदीक आता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मैनपुरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री 1.40 बजे से 2.30 बजे तक मैनपुरी में चुनावी रैली करेंगे. यहां नरसिंह यादव इंटर कॉलेज करहल में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें