लाइव अपडेट
सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास की विषयवार डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च 2023 को और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 2 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक चलेंगे। छात्र cbse.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर पूरी डेटशीट देख सकते हैं।
आज शाम कोलकाता जाएंगे सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आज शाम कोलकाता जाएंगे. जहां सीएम कल राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होंगे. बता दें कल कोलकाता में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक होगी. जिसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और तमाम मंत्री शामिल होंगे. बैठक के बाद कल सीएम योगी वाराणसी जाएंगे.
देवरिया में 6 मकानों पर चला बुलडोजर, SDM समेत पुलिस ने करवाया अवैध कब्जा मुक्त
गोरखपुर के देवरिया जिले में 6 मकानों पर बुलडोजर चला. उच्च न्यायालय के निर्देश पर बुलडोजर चला. SDM समेत पुलिस ने अवैध कब्जा मुक्त करवाया. रास्ते और खाद गड्ढे पर वर्षों से बना था अवैध अतिक्रमण. बता दें यह मामला महुआडीह थाना के पिपरा नायक गांव का है.
निकाय चुनाव में OBC आरक्षण का मामला, यूपी सरकार ने SC में दाखिल की SLP
यूपी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मामला. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की SLP. हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने SC में विशेष अवकाश याचिका (SLP) दायर की है. हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट
भारत जोड़ो यात्रा कम कांग्रेस छोड़ो यात्रा ज्यादा है- डिप्टी सीएम केशव मौर्य
वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. केशव मौर्य ने कहा राहुल गांधी को यात्रा करने दीजिए. भारत जोड़ो यात्रा कम कांग्रेस छोड़ो यात्रा ज्यादा है. भारत जुड़ा हुआ है और जुड़ा रहेगा.
कानपुर देहात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिरी
कानपुर देहात में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिरी. कार सवारों ने पानी से बाहर निकल कर बचाई जान. कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों ने कार को बाहर निकाला. बता दें यह मामला कोतवाली अकबरपुर के मुरीदपुर रजबहे का है.
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंचीं लखनऊ, सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लखनऊ आई हैं. वसुंधरा राजे ने सीएम योगी से मुलाकात की. वसुंधरा राजे योगी से मिलने CM आवास पहुंचीं. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी सेशिष्टाचार भेंट की.
कांग्रेस ने अपनी सरकार पिछड़ों की अनदेखी की- बीएसपी अध्यक्ष मायावती
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है. जिसमें कांग्रेस के साथ भाजपा और सपा को भी घेरा है. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कांग्रेस ने अपनी सरकार पिछड़ों की अनदेखी की. कांग्रेस ने मंडल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की. SC-ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया. अब बीजेपी भी कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही. वही सपा को निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, सपा सरकार ने भी खासकर अति पिछड़ों को पूरा हक नहीं दिया. SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया. इससे सम्बन्धित बिल को सपा ने संसद में फाड़ दिया तथा इसे पास भी नहीं होने दिया. इन सभी वर्गों के लोग सावधान रहें. जबकि बी.एस.पी. सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया. अतः अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से सपा व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं. ये सभी वर्ग इन दोगले चेहरों से भी सतर्क रहें.
1. कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के चलते पिछड़ों के आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया। साथ ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया। और अब, बीजेपी भी, इस मामले में कांग्रेस के पदचिन्हों पर ही चल रही है। अति चिन्तनीय। (1/3)
— Mayawati (@Mayawati) December 29, 2022
काशी विश्वनाथ मंदिर में 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 को स्पर्श दर्शन और VIP दर्शन पर भी लगी रोक
नए साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रशासन ने मंदिर में स्पर्श दर्शन और वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है. भक्तों को सिर्फ झांकी दर्शन से संतोष करना पड़ेगा. भक्तों की भीड़ को ध्यान रखते हुए यह नियम लागू किया गया है. यह नियम साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर और और नए साल 2023 के पहले दिन यानी एक जनवरी तक लागू रहेगा. इसके बाद भक्त काशी विश्वनाथ का 2 जनवरी 2023 से फिर स्पर्श और वीआईपी दर्शन कर सकेंगे.
उन्नाव में SDM उदित नारायण सेंगर की बड़ी कार्रवाई
उन्नाव में SDM उदित नारायण सेंगर की बड़ी कार्रवाई. SDM ने फूड प्रोडक्ट गोदाम पर छापा मारा. बता दें दो दिन पहले भी SDM ने छापा मारा था. इस दौरान स्टाक से 8 हजार कुंतल गेंहू ज्यादा मिला है. मालिक ने टैक्स चोरी कर अधिक स्टाक लगाया था. फिलहला टैक्स चोरी पाए जाने पर मालिक पर 3.18 लाख का जुर्माना लगाया।
वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंच गए हैं. केशव प्रसाद यहां आजीविका मिशन, स्वयं सहायता कार्यक्रम में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा. केशन प्रसाद ने कहा अखिलेश यादव सत्ता से चले गए हैं. थोड़ा बेचैन है, थोड़ा तिलमिला रहे हैं. अब वह सत्ता में आने वाले नहीं है.
नगर निकाय चुनाव आरक्षण मुद्दे पर ओमप्रकाश राजभर की पीसी जारी
निगर निकाय चुनाव आरक्षण मुद्दे पर सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर की पीसी जारी है. ओबीसी आरक्षण मामले में बोले ओपी राजभर सिर्फ आयोग पर आयोग बन रहा है. अधिकारियों ने आरक्षण में गड़बड़ी की. हम सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. वैसे तो प्रमोशन में आरक्षण सपा ने खत्म ही किया था.
अखिलेश का BJP पर हमला, बोले- पिछड़ों का वोट चाहती है उनका विकास नहीं
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दलितों और पिछड़ों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इनका अधिकार खत्म हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पिछड़ों और दलितों के खिलाफ साजिश कर रही है. वह पिछड़ों का वोट चाहती है उनका विकास नहीं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी नहीं देना चाहती.
आजम खान का आवास बीजेपी MLA आकाश सक्सेना को हुआ आवंटित
रामपुर के बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को आवास आवंटित हो गया है. आकाश सक्सेना को सपा नेता आजम खान वाला सरकारी आवास आवंटित हुआ है. बता दें दारुलशफा विधायक आवास में आकाश को आवास आवंटित हुआ है. आकाश सक्सेना को आवास संख्या 34 B आवंटित किया गया है. यूपी राज्य संपत्ति विभाग ने यह आवास आवंटित किया है.
गोरखपुर में तापमान में गिरावट जारी, दिखा घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तापमान में गिरावट और घना कोहरा जारी है. लोग ठंड से बचाव के लिए आग तापते नजर आए. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के आसार है. ऐसे में अगर बरसात होती है तो टेंपरेचर गिरेगा जिससे गलन और ठंड बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में तापमान में गिरावट और घना कोहरा जारी है। लोग ठंड से बचाव के लिए आग तापते नजर आए। pic.twitter.com/64iTrkcJPu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2022
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- हम सभी यात्रियों की जांच कराएंगे
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कोविड दुनिया के अन्य देशों में तेजी से बढ़ रहा है. विदेश से यात्री भी आ रहे हैं मगर हम तैयार हैं. हम सभी यात्रियों की जांच कराएंगे और पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट करेंगे. इसके साथ उनका जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराएंगे.
जालौन में प्राचीन मंदिर से लाखों की अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी
जालौन में प्राचीन मंदिर से लाखों की अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी. इस घटना के बाद प्राचीन मंदिर में लोगों का हुजूम एकत्र हो गया. पुजारी की सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बता दें रामजानकी और लक्ष्मण के सालों पुराने मंदिर में चोरी हुई है. यह घटना कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मरगाया की है.
गाजियाबाद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ओला गाड़ी में मारी टक्कर
गाजियाबाद में बीती रात कड़के की ठंड में इंदिरापुरम में बड़ा हादसा टला. दरअसल तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ओला गाड़ी में टक्कर मारी. मिली जानकारी के अनुसार कार सवर नशे में धुत थे. पुलिस ने 2 लोग को मौके पर पकड़ लिया. लेकिन कार में सवार 3 लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गए.
सीएम योगी मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम में शोधार्थियों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम में शोधार्थियों से संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 4 बजे सीएम योगी के 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर होगा. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सीएम योगी 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों के शोधार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे.
छत्तीसगढ़ जा रही बस खड्ड में गिरी, 20 यात्री जख्मी
सीतापुर जनपद के थाना रेउसा इलाके में बुधवार देर रात 50 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई. खड्ड में पानी भरा हुआ था. हादसे में करीब 20 लोग जख्मी हो गए, जिनमें से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
तबौर के भिठलाकला गांव के लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए एक निजी बस से जा रहे थे. बुधवार देर रात निजी बस थाना रेउसा के खुरवलिया के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पुलिया को पार करती हुए खड्ड में जा गिरी. यात्री किसी तरीके से बस से बाहर निकले और पुलिस को मामले की जानकारी दी. देर रात ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर आज बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
उत्तर प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर आज कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े परिषदीय स्कूलों के साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा. इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकाररियों ने भी अपने स्तर से अवकाश की सूचना जारी की है.