लाइव अपडेट
यूपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. सदन में कई अहम विधेयकों पारित किया गया. इसके बाद सदन की कार्यवही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
सीएम योगी ने लखनऊ वासियों को दी बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी राजधानी लखनऊ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने 2012 विकास परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया. और 1883 करोड़ योजनाओं की सौगात दी. प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है.
आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ चार्ज फ्रेम
लखीमपुर तिकुनिया कांड में आज आरोपी आशीष मिश्रा समेत कई लोगों पर चार्ज फ्रेम. आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ चार्ज फ्रेम. एडीजे प्रथम न्यायायल में आरोप तय होने थे. आशीष मिश्रा समेत 5 लोगों पर आर्म्स एक्ट के साथ धारा 201 लगाया गया है. अब इस मामले में 16 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी. एडीजे कोर्ट ने आरोपियों पर तय किए आरोप. इसके साथ ही इनपर धारा 147, 148, 149, 326,307,302 में आरोप तय,120 B,427 और धारा 177 में आरोप तय हुए हैं. आरोपी सुमित जायसवाल के खिलाफ धारा 3/25 ,आशीष मिश्र, अंकितदास, लतीफ, सत्यम पर धारा 30, नन्दन सिंह विष्ट पर धारा 5/27 का भी आरोप तय हुए हैं.
अतुल प्रधान आज एक दिन के लिए सदन से सस्पेंड
उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक बार फिर शुरू हो गई है. इस बीच विधानसभा में फेसबुक लाइव करने पर सपा विधायक अतुल प्रधान पर एक्शन लिया है. प्रधान को एक दिन के लिए सदन से सस्पेंड किया गया है.
सदन में बोले ओपी- मैं सपा के चक्कर में नहीं रहता
उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद एक बार फिर शुरू हो गई है. सदन में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि, मैं सपा के चक्कर में नहीं रहता हूं. जो बोलता हूं अपनी पार्टी के दम पर बोलता हूं. संसदीय कार्यमंत्री का कागज में ध्यान रहता है. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर जमकर बोले ओपी राजभर.
विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. मंगलवार यानी आज सदन में पेश हुए बजट पर चर्चा की जाएगी, लेकिन इससे पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और मनोज पांडेय में जमकर बहस हुई. इसके अलावा विपक्ष ने सदन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के हंगामे के बाद 15 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मायावती ने दी पुष्पांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने आज बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने पार्टी के संस्थापक कांशीराम को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Lucknow, Uttar Pradesh | Former Chief Minister and BSP chief Mayawati pays floral tribute to BR Ambedkar on his death anniversary today. She also pays tribute to party founder Kanshi Ram. pic.twitter.com/TDo7qvukzA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2022
मथुरा में अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन
श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर-शाही ईदगाह मस्जिद मैदान में आज सुबह अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के मद्देनजर मथुरा में आज सुबह विभिन्न स्थानों पर पुलिस बैरिकेडिंग की गई और उनके द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
गौतमबुद्ध नगर में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू
आगामी त्योहारों एवं महत्वपूर्ण दिवसों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में दिनांक 5 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं और ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों या अर्धसैनिक बलों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे. मीडिया सेल, पुलिस आयुक्तालय, गौतम बुद्ध नगर की ओर से ये जानकारी दी गई है.
In view of upcoming festivals & important days, sec 144 to be implemented in Gautam Budh Nagar from 5/12/2022 to 2/1/2023. Restrictions will not be applicable on emergency services & on-duty policemen or paramilitary forces: Media Cell, Police Commissionerate, Gautam Buddha Nagar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 5, 2022