लाइव अपडेट
श्रावस्ती में वन विभाग के रेंजर की पत्नी की संदिग्ध मौत
श्रावस्ती जिले में वन विभाग के रेंजर की पत्नी की संदिग्ध मौत हो गई. रेंजर भास्कर पाण्डे की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. रेंजर के नौकर की हालत भी खराब बताई जा रही है. बता दें कि रिवार के साथ DFO कैम्पस में रेंजर रह रहे थे. ककरदारी वन रेंज के रेंजर हैं भास्कर पाण्डेय
फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
यूपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती हैं. परीक्षाएं होली से पहले 5 मार्च तक चलेंगे. यूपी बोर्ड इस बार नकल रोकने के लिये कापियों में बारकोड भी रखेगा.
लखनऊ के होटल इम्पीरियल ग्रैंड में सिलेंडर में लगी आग, 3 लोग हुए घायल
लखनऊ के होटल इम्पीरियल ग्रैंड में सिलेंडर में आग लगी. किचन के 9 कर्मचारियों में 3 लोग घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मौके पर पुलिस और फायर कर्मी मौजूद है. बता दें कि इम्पीरियो होटल के आसपास भारी भीड़ लगी.
भाजपा 12 जनवरी को आयोजित करेगी "यंग इंडिया रन" मैराथन
भाजपा "यंग इंडिया रन" मैराथन आयोजित करेगी. दरअसल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजन होगा. "यंग इंडिया रन" मैराथन में पांच किमी की दौड़ होगी. भिनगा सरस्वती शिशु मंदिर से स्टेडियम तक दौड़ होगी.
बहन के घर शोक प्रकट करने गाजियाबाद पहुंचे CM योगी, बहनोई का हुआ था निधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एमजीआई घरौंदा पहुंचे. उनके बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी का बुधवार देर रात निधन हो गया था. गुरुवार को उनका दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री योगी मुंबई में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. इसलिए वह शुक्रवार को गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन स्थित घरौंदा एमआइजी सोसाइटी पहुंचे. राजेंद्र सिंह चौधरी का परिवार इसी सोसाइटी में रहता है.
अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को MP/MLA कोर्ट ने दी जमानत
फ़िल्म अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को रामपुर न्यायलय से मिली बड़ी राहत अचार सहिता के दो मामले पर चल रही थी सुनवाई MP/MLA कोर्ट ने जया प्रदा को जमानत दी. रामपुर कोर्ट ने जया प्रदा को जारी किए थे कई वारंट कई तारीखों पर कोर्ट नहीं पहुंची थीं. जयाप्रदा रामपुर कोर्ट की नाराजगी पर आज रामपुर कोर्ट में पहुची थी. 2019 के चुनाव में अचार सहित के दो मामले हए थे अलग अलग दर्ज.
अखिलेश बोले- BJP सरकार ने फिल्मों को बनाया सियासी विचारधारा का हथकंडा
सीएम योगी आदित्यनाथ की मुंबई में फिल्म निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों से मुलाकात के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया कि फिल्म मनोरंजन का साधन है. लेकिन, भाजपा सरकार ने इसे सियासी विचारधारा का हथकंडा बना लिया है. सिनेमा के विषय को ही नहीं, सिनेमा जगत को भी भाजपा की ‘डर और अविश्वास’ फैलाने वाली नफरत की तलवार से दो फाड़ किया जा रहा है.
सीएम योगी बहन से मिलने आज पहुंचे सकते हैं गाजियाबाद, बहनोई का गुरुवार को हुआ है निधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद जा सकते हैं. उनके राजनगर एक्सटेंशन की एमजीआई घरौंदा सोसायटी में पहुंचने की संभावना है. घरौंदा सोसायटी में सीएम योगी की बहन रहती हैं. सीएम योगी के बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी का गुरुवार को निधन हुआ था. कहा जा रहा है कि सीएम योगी आज शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे सकते हैं. इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
प्रयागराज से उच्च शिक्षा निदेशालय मुख्यालय नहीं होगा शिफ्ट
प्रयागराज से उच्च शिक्षा निदेशालय लखनऊ स्थानांतरित नहीं होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि कोई नया कार्यालय आए, जो है वह नहीं जाए, यही प्रयास था है और रहेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में गलत आदेश जारी करने की जांच होगी.
गोरखपुर में प्रधान ने कार्बाइन से की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद हिरासत में
गोरखपुर में कार्बाइन से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें असलहा लहराते हुए प्रधान पब्लिक प्लेस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. घटन खोराबार इलाके की है. इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी प्रधान से पूछताछ की जा रही है. वह समाजवादी पार्टी के नेता का बेटा है. उसके पास से कार्बाइन भी बरामद कर ली गई है.
वित्त मंत्री का विभागों का निर्देश, 20 मार्च तक बजट का करें उपयोग
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विभागों को बजट खर्च करने के संबंध में निर्देश दिए हैं. इसमें 20 मार्च तक बजट का उपयोग करने को कहा गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि सभी विभाग बजट का उपयोग करें. आवंटित बजट का हर हाल में समय रहते उपयोग हो जाए. इसके साथ ही खर्च करने के साथ कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता का ध्यान रखें. 31 मार्च को मौजूदा वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होगा. इसलिए विभागों को आवंटित बजट का इसी समय सीमा के अंदर खर्च करना जरूरी है. अभी कई विभाग बजट खर्च करने में पीछे हैं, जिसकी वजह से धन होने के बावजूद कई योजनाओं पर असर पड़ा है और जनता से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
पौष पूर्णिमा पर आज से शुरू हुआ माघ मेले का पहला स्नान
माघ मेला में पौष पूर्णिमा पर आज से पहले स्नान पर्व की शुरुआत हो गई. आज प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. भोर में पौष पूर्णिमा लगते ही श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान घाटों पर उमड़ पड़ी. सबसे ज्यादा भीड़ संगम तट पर दिखी. मेला क्षेत्र में 14 स्नान घाट बनाए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से संगम पर एटीएस के कमांडो तैनात रहे. इसके अलावा आरएएफ और पीएसी भी तैनाती रही. मोक्ष की कामना के लिए माघ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर आज पांच लाख श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही आज से कल्पवास की शुरुआत हो गई है.