लाइव अपडेट
ट्रैफिक पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
नोएडा में मंगलवार को काले रंग की थार में सवार 4 लोगों ने एक ट्रैफिक पुलिस के साथ अभद्रता की और उसपर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का काम किया. उस दौरान सभी नशे में थे. इस मामले में ADCP नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, ट्रैफिक पुलिस के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर 3 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। 1 व्यक्ति की तलाश जारी है: आशुतोष द्विवेदी, ADCP नोएडा
ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में आज भी पूरी नहीं हो सकी सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. हाईकोर्ट में कल यानी 6 दिसंबर को भी मामले की सुनवाई जारी रहेगी. कल दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी सुनवाई. जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच में कल होगी आगे की सुनवाई. अदालत में आज भी हिंदू पक्ष ने अपनी दलीलें पेश की. हिंदू पक्ष ने तकरीबन एक घंटे तक बहस की. हिंदू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ने बहस की.
मथुरा में 13 चिकित्सा अधीक्षकों ने दिया इस्तीफा
मथुरा वृंदावन में प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जनपद के 13 पीएचसी और सीएचसी प्रभारियों ने सामूहिक त्यागपत्र सीएमओ को भेजा है. इसके बाद से अधिकारी डॉक्टरों को मनाने में लग गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग दो माह से सरकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए डॉक्टरों पर दबाव की स्थिति बनी हुई है.
ED ने शिवपाल यादव समेत 34 लोगों को भेजा नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें शिवपाल यादव और 16 अधिकारियों के नाम शामिल हैं. पूर्व मुख्यसचिव आलोक रंजन और पूर्व प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल सहित अन्य अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.
शाहजहांपुर में सीएम योगी ने दी विकास परियोजनाओं की सौगात
शाहजहांपुर में आयोजित 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' और ₹308.18 करोड़ की 87 जन-हितकारी परियोजनाओं का सीएम योगी ने आज लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया.
कानपुर के जाजमऊ इलाके में दो टेनरियां पर IT की रेड
कानपुर में दो बड़ी टेनरियों पर आयकर विभाग की छापेमारी. जाजमऊ की दो टेनरियों पर आयकर ने छापेमारी की. रहमान इंडस्ट्रीज,अल्लाह दास टेनरी में छापमारी की गई है. करीब 2 घंटे से आयकर की टीमें छापेमारी कर रही हैं. आयकर की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद हैं.
नगर निगम में कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी, 6 माह से नहीं मिला वेतन
लखनऊ में नगर निगम में कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी. मार्ग प्रकाश कर्मचारियों का प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आरआरएफ पुलिस तैनात किए गए हैं. प्रदर्शन कर रहे कार्मचरियों का 6 माह से वेतन नहीं मिला है. नाराज कर्मचारियों ने नगर आयुक्त की पार्किंग घेर ली है. पुलिस कर्मचारियों को हटाने का प्रयास कर रही है.
सीएम योगी से की मेलिंडा गेट्स ने मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बिल गेट्स फाउंडेशन की सह अध्यक्ष मेलिंडा फ्रेंच गेट्स आज लखनऊ विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात भी की. जहां मेलिंडा गेट्स ने मुख्यमंत्री योगी से की कई मुद्दों पर चर्चा की. सीएम ने की गेट्स फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी किया.
बेनामी संपत्ति को लेकर इंद्रमणि त्रिपाठी को आईटी विभाग का नोटिस
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी आईटी विभाग ने नोटिस जारी कर उनकी संपत्तियों की जानकारी और व्यय का लेखा-जोखा तलब किया है. विभाग को इंद्रमणि त्रिपाठी की बेनामी संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली थी. विभाग की जांच में शिकायत सही पाई गई थी. इसके मद्देनजर विभाग ने एलडीए वीसी की आय-व्यय की पूर जानकारी तलब किया है.
सीएम योगी के कई मंत्री आज जाएंगे विदेश
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए योगी सरकार के कई मंत्री आज से विदेश दौर पर रवाना होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री अगले वर्ष फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. समिट के लिए अब तक 379 निवेशक 1.62 लाख करोड़ से अधिक का निवेश कर चुके हैं. प्रदेश सरकार के मुताबिक इससे छह लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.
आगरा में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह समेत9 पर केस हुआ दर्ज
आगरा में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह पर केस दर्ज हुआ है. पूर्व मंत्री समेत 9 पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है. यह मामला कोर्ट के आदेश पर थाना पिनाहट में केस दर्ज किया गया है.
आकाश कुलहरी बने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज
योगी सरकार ने बुधवार को 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आकाश कुलहरी डीआईजी फायर सर्विस से अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, जुगल किशोर डीआईजी टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस और दिनेश कुमार पी को एसपी पीलीभीत से डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया है. अतुल शर्मा एसपी चित्रकूट से पीलीभीत के एसपी बनाये गये हैं. इसी तरह वृंदा शुक्ला चित्रकूट की नई एसपी होंगी, वहीं अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाए गए हैं.
बरेली में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. सीएम योगी 1,447 करोड़ की 188 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर को पहले शाहजहांपुर जाएंगे.वहां से सीधे बरेली कालेज स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां सीएम प्रबुद्ध सम्मेलन में जनता को संबोधित करेंगे.