14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: माघ मेला में दूसरे समुदाय की किताबें बेचते पकड़े गये तीन लोग, 204 पुस्तकें जब्त

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

माघ मेला में दूसरे समुदाय की किताबें बेचते पकड़े गये तीन लोग, 204 पुस्तकें जब्त

प्रयागराज पुलिक कमिश्नरेट ने माघ मेला में क्षेत्र में दूसरे समुदाय की किताबें बेचते तीन लोग को पकड़ा है. उनके पास से 204 पुस्तकें जब्त की गयी हैं. थाना दारागंज व SOG की संयुक्त टीम ने यह गिरफ्तारी की है.

कार की टक्कर से तेंदुए की मौत, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की घटना

गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर इलाके के पास तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से तेंदुए की हुई मौत हो गयी. देर शाम करीब 8 बजे तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आया था. गाजियाबाद वन विभाग की टीम घटना की जांच में जुटी है.

शायर वसीम बरेलवी का एक्सीडेंट, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

Bareilly : मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी की कार का दिल्ली से बरेली लौटते समय एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार को हापुड़ के पास नेशनल हाइवे पर टैंकर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मशहूर शायर वसीम बरेलवी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाथ के ऑपरेशन के बाद उनकी हालत में सुधार है. उनकी कार में शायर अकील नोमानी भी थे. शायर वसीम बरेलवी यूपी में साहित्यकार कोटे से विधान परिषद (एमएलसी) रह चुके हैं.

प्रतापगढ: ट्रक में पीछे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की मौत

प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के ककरहा चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक ट्रक में पीछे से टकरा गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कालेज पहुंचाया. जहां जांच के बाद तीनों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषितकर दिया. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.

वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल शुरू

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल चल रहा है. इस दौरान पर्यटन की उप निदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया हमें वाराणसी को देश में नंबर-1 पर्यटन स्थल बनाना है इसलिए हम ये सब कर रहे हैं. हमारे पास कई देशों से बैलून आए हैं और पायलट ज्यादतर विदेशी हैं.

नोएडा में नाबालिग छात्र ने मेट्रो स्टेशन से लगाई छलांग

नोएडा में नाबालिग छात्र ने मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाई. इलाज के दौरान छात्र की दर्दनाक मौत हुई. सुसाइड के कारणों का नहीं चल पता सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बता दें यह मामला सेक्टर 36 गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन का है.

बरेली-अजमेर के बीच चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन

राजस्थान के अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स स्पेशल का आगाज 18 जनवरी से होगा. इसमें दुनिया भर से अकीदतमंद पहुंचेंगे. उर्स ए ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती में बरेली, पीलीभीत , बदायूं, शाहजहांपुर समेत यूपी से बड़ी संख्या में जायरीन (श्रद्धालु) शामिल होते हैं. इसी को लेकर उत्तर रेलवे (एनआर), दिल्ली ने बरेली जंक्शन, और अजमेर जंक्शन के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेन09653/09654 27 जनवरी से संचालित होगी. उर्स स्पेशल 09653 अजमेर-बरेली 27 जनवरी को अजमेर से शाम 6:15 बजे चलेगी, को अगले दिन सुबह 9 बजे बरेली जंक्शन आएगी. उर्स स्पेशल ट्रेन 09654 बरेली जंक्शन से अजमेर को 28 जनवरी की दोपहर 12 बजे रवाना होगी, जो रात 2.50 बजे अजमेर पहुंचेगी.इसमें एसी, स्लीपर, और सामान्य (जनरल) कोच होंगे.उर्स स्पेशल ट्रेन मदार, किशनगढ़,जयपुर, बांदीकुई, अलवर,रेवाड़ी, दिल्ली, और मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी. इन्हीं स्टेशन पर दोनों दिशाओं में उर्स स्पेशल ठहरेगी. बरेली जंक्शन से आला हजरत एक्सप्रेस का प्रतिदिन बरेली वाया दिल्ली, जयपुर, अजमेर से भुज तक जाती है. इन्हीं स्टेशनों से वापसी में लौटती है. मगर, आला हजरत एक्सप्रेस उर्स के चलते यात्रियों से भरा है. इसमें यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही इज्जतनगर रेल मंडल की काठगोदाम स्टेशन से वाया रामपुर अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन भी नो रूम है. यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहे हैं .जिसके चलते लोग तत्काल टिकट करा रहे हैं.बरेली जंक्शन समेत सभी स्टेशन से मंगलवार शाम उर्स स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सीएम योगी ने की शिष्टाचार भेंट

दिल्ली में सीएम योगी आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले. बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति मुर्म से शिष्टाचार भेंट की. राष्ट्रपति भवन पहुंचकर CM ने मुर्म से मुलाकात की.

Up Breaking News Live: माघ मेला में दूसरे समुदाय की किताबें बेचते पकड़े गये तीन लोग, 204 पुस्तकें जब्त
Up breaking news live: माघ मेला में दूसरे समुदाय की किताबें बेचते पकड़े गये तीन लोग, 204 पुस्तकें जब्त 1

कानपुर में बेटे ने पिता की पीटकर की निर्मम हत्या

कानपुर में बेटे ने पिता की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की. अपने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी बेटा फरार है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बता दें मामला बेकनगंज थाना क्षेत्र के रेल पटरी का है.

समाजवादी पार्टी में प्रवक्ताओं की नई सूची जारी

समाजवादी पार्टी में प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की गई है. सपा में 58 नए प्रवक्ता और पैनलिस्ट बनाए गए हैं. इनमें आशुतोष वर्मा, राजीव राय, अनूप सांडा सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन, राजकुमार भाटी सपा प्रवक्ता, अमीक जामई, पवन पांडे, जूही सिंह सपा प्रवक्ता, जाहिदा सुल्तान, कापेश श्रीवास्तव, अब्बास हैदर प्रवक्ता, विकास साइलस, राम प्रताप सिंह, अनुराग भदौरिया प्रवक्ता, जय प्रकाश पांडेय, घनश्याम तिवारी आदि को सपा प्रवक्ता बनाया गया है.

जालौन में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड

यूपी के जालौन में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने सुसाइड किया. मिली जानकारी के अनुसार 11वीं की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दी. बताया जा रहा है कि गांव के 2 युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें पूरा मामला जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र का है.

लखनऊ में बीएसपी का मंडलीय सम्मलेन कल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल बीएसपी का मंडलीय सम्मलेन होना है. लखनऊ में BSP का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन बिजली पासी किला चौराहे पर होगा. इस दौरान यूपी BSP अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शुरू.

गोंडा में सर्कुलर रोड पर भीषण सड़क हादसा

गोंडा में सर्कुलर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. बाइक सवार युवक की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर से सड़क पर बाइक सवार गिर गया.और पीछे से टैंकर ने उसे रौंद दिया. मौके पर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई.

चित्रकूट में इन्वेस्टर समिट मीटिंग का शुभारंभ

चित्रकूट में इन्वेस्टर समिट मीटिंग का शुभारंभ हो चुका है, जिले के प्रमुख उद्यमी समिट मीटिंग में मौजूद हैं. जिले में 11,184 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इसके अलावा सरकार की नीतियों की भी उद्यमियों को जानकारी दी गई है.

BJP सांसद वरुण गांधी ने की अखिलेश यादव की तारीफ

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक जनसभा में अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की और बीजेपी की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद ने कहा, 'मैंने पूरा उत्तर प्रदेश घूमा है क्योंकि अकसर अखबरों में लेख लिखते रहता हूं. आपने पढ़े भी होंगे. मैंने एक दिन सोचा कि वो कौन से आर्थिक मानक हैं. जिसके अंतर्गत एक किसान या फिर आम आदमी आ जाए. आखिर क्यों वो आत्महत्या करने पर मजबूर होता है. उस समय शायद अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. मैंने उनको एक चिट्ठी लिखी थी. मैंने कहा था कि मान्यवर इसमें कोई राजनीति नहीं है.' उन्होंने कहा कि, मेरे इस काम में अखिलेश यादव ने मदद की.

जिला डासना जेल से पुलिस ने गलत व्यक्ति को किया रिहा

जिला डासना जेल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने जेल से गलत व्यक्ति को रिहा कर दिया गया, पुलिस ने बाबू की जगह ताराचंद को रिहा कर दिया. कोर्ट ने बाबू की रिहाई के आदेश दिए, लेकिन 10 जनवरी को जेल से बाबू की जगह ताराचंद को रिहा कर दिया गया. जेल प्रशासन ने रिहाई के वक्त आधार कार्ड से जांच नहीं की. मसूरी थाने में FIR दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

हाजी याकूब कुरैशी और दोनों बेटों को सोनभद्र जेल में किया गया शिफ्ट

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इस बीच अब कुरैशी और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस ने दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके अलावा गैंगस्टर के मुकदमे में भी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं पूर्व मंत्री और उनके दोनों बेटों को अब सोनभद्र जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट आमने-सामने

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए हैं. यहां एबीवीपी और आइसा के छात्र आमने-सामने आ गए हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंची और मामला शांत कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित वेमुला की पुण्यतिथि को लेकर विवाद हुआ है.

यूपी में 1 से 3 फरवरी के बीच मनाया जाएगा बर्ड फेस्टिवल

यूपी में 1 से 3 फरवरी के बीच बर्ड फेस्टिवल मनाया जाएगा. वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने बर्ड फेस्टिवल मनाने की घोषणा की. इसके साथ ही प्रदेश में पौधरोपण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. अगले मानसून सत्र में 35 करोड़ पौधे रोपने के लिए नर्सरियों की तैयारी की जा रही है. वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता में ये कार्य शामिल हैं. लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी में एयर बैलून फेस्टिवल का शुभारंभ, नौका प्रतियोगिता का भी आयोजन

भगवान शिव की नगरी काशी में इन दिनों पर्यटन गतिविधियां चरम पर हैं. गंगा विलास क्रूज की रवानगी के बाद अब शहर में पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज से चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल का आगाज किया गया. बैलून फेस्टिवल के अलावा बोट फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है. इस तरह रोमांचक गतिविधियों के शौकीन लोगों के स्वागत के लिए काशी आज से तैयार है.

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में आज होगी सुनवाई

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में आज सुनवाई होगी. 13.37 एकड़ भूमि से जुड़े मामले में ये सुनवाई सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में होगी. इस मामल में मुस्लिम पक्ष कोर्ट में अपनी दलील रखेगा. मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में दायर याचिका को गलत ठहराया है. कोर्ट आज सुनवाई करने के बाद तय करेगा कि मामला सुनवाई के ​योग्य है या नहीं. इसके बाद मामले की दिशा तय होगी.

अखिलेश बोले- निवेश का दावा, ‘काऊ मिल्क प्लांट’ का बजट नहीं दे पा रही सरकार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन्वेस्टर्स समिट के जरिए भारी भरकम निवेश जुटाने के प्रदेश सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि अरबों के निवेश का दावा करने वाली उप्र की भाजपा सरकार ‘काऊ मिल्क प्लांट’ का बजट तक नहीं दे पा रही है, जिससे डेयरी संचालक और पशुपालकों का लाखों का भुगतान अटका है. ऐसे में कौन ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के दावे को सच मानेगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है तो दूसरों का क्या.

सपा का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 18 को जाएगा अयोध्या

समाजवादी पार्टी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 18 जनवरी को अयोध्या जाएगा. अयोध्या के ग्राम रसड़ा में भेड़ चराने वाले दो सगे भाइयों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बुधवार को देर शाम फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस की चपेट में करीब 35 भेड़ भी मरी हैं. इन्हें बचाने की कोशिश में ही हादसा हुआ. हादसा अयोध्या के महराजगंज थाना क्षेत्र के बिल्हरि घाट रेलवे स्टेशन के पास का है. हादसे की वजह से करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही. सपा प्रतिनिधि मण्डल मौत की सही जानकारी एवं शोक संतप्त परिवार से मिलने गांव में पहुंचेगा.

ग्रेटर नोएडा में एक लाख की लूट मामले में अपराधी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक लाख की लूट के मामले में अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वादी के साथी गुलफाम से पूछताछ की, तो पता चला कि वही घटना का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक मोटरसाइकि, 49 हजार रुपये नकद, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है. एडीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.

जीआईएस को लेकर कैबिनेट मंत्री नंदी के नेतृत्व में आज कोलकाता में होगा रोड शो

यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस- 2023) को सफल बनाने के लिए योगी सरकार के मंत्री और अफसरों की टीम पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंची है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के नेतृत्व में पहुंची टीम आज निर्देशकों के साथ होगा रोड शो करेगी. इस मौके पर निवेशकों के साथ प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. विदेश में निवेशकों को साधने के बाद योगी सरकार भारतीय उद्यमियों के जरिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश लाने में जुटी है. अब तक 15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.

प्रयागराज में आज भाकियू की महापंचायत, आंदोलन की बनेगी रणनीति

प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन की आज महापंचायत होगी. इसमें संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. महापंचायत में किसानों की समस्याओं पर आंदोलन की रणनीति बनेगी. बताया जा रहा है कि महापंचायत में आगामी 6 महीनों का कार्यक्रम तैयार होगा. माघ मेला क्षेत्र के परेड मैदान में किसान यूनियन का शिविर लगाया गया है.

उसरी चट्टी मामले में मुख्तार अंसारी की गाजीपुर में आज होगी पेशी

गाजीपुर के बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में आज माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी होगी. गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार की पेशी होगी. इस प्रकरण में वादी मुख्तार अंसारी की गवाही होनी है. कोर्ट ने गवाही के लिए मुख्तार को विगत 10 जनवरी को तलब किया था. लेकिन, मुख्तार के पेश नहीं होने पर कोर्ट ने 17 जनवरी को मुख्तार को सशरीर पेश होकर गवाही देने का आदेश दिया था.मुख्तार की पेशी के मद्देनजर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार पर लखनऊ में एफआईआर

कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार पर राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. भाजपा नेता शैलेंद्र शर्मा ने ये एफआईआर दर्ज कराई है. ललन कुमार पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का एडिटेड वीडियो ट्वीट करने का आरोप है. शैलेंद्र कुमार के मुताबिक ललन कुमार के टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को लेकर ट्वीट किया गया था. 13 जनवरी को ट्वीट किए गए ये वीडियो 3 सेकंड का है. हजरतगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की है.

अलीगढ़ में ढाबे पर दो समुदाय में विवाद के बाद पथराव, पुलिस फोर्स तैनात

प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट के अंतर्गत सराय सुल्तानी में एक ढाबे पर दो समुदाय के लोगों के बीच भोजन के दौरान विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि पहले दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई और फिर बात पथराव तक पहुंच गई. शहर में अचानक हुए इस तनाव की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. प्रशासन के मुताबिक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और फोर्स तैनात कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें