लाइव अपडेट
महिला सशक्तिकरण को लेकर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने निकाली रैली
लखनऊ में महिला सशक्तिकरण को लेकर रैली निकली है. दरअसल, महापौर संयुक्ता भाटिया ने राजा राम मोहन रॉय की 250वीं जयंती पर रैली निकाली है. जयंती पर बच्चों की जागरूकता रैली निकली गई है.
ज्ञानवापी मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज की सुनवाई पूरी
ज्ञानवापी मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. अब अगली सुनवाई कल यानी 30 नवंबर को होगी.
बरेली के आंवला में गोली लगने से बुजुर्ग की मौत
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला- भमोरा रोड स्थित पथरा गांव के बाहर बने मकान पर सो रहे छतरी लाल (65 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. परिजन किसी पर भी शक करने से इंकार कर रहे हैं. हालांकि, दबी जुबान से चर्चा है कि 2 महीने पूर्व इनका गांव में ही विवाद हुआ था. इस मामले से कहीं ना कहीं उस घटना का लिंक जोड़ा जा रहा है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है.
गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का बड़ा हादसा टला
प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन की कपलिंग टूटने से दो बोगियों के साथ इंजन आगे चला गया. बाकी डिब्बे बीच रास्ते ही रह गए. पूरी घटना प्रयागराज के रामचौरा स्टेशन के पास की है. करीब डेढ़ घंटे तक बीच रास्ते खड़ी रही ट्रेन. डेढ़ घंटे बाद पूरी ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. घटना में ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं. बड़ा हादसा टलने से रेल प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली है. रेलवे ने मामले में घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
16 आईपीएस अफसरों के तबादले
योगी सरकार ने सोमवार देर रात 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. इन तबादलों की वजह से कमिश्नरेट में भी फेरबदल देखने को मिला है.लक्ष्मी सिंह को नोएडा की कमान दी गई है. इस तरह वह यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर होंगी. वहीं आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है. गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ का गुजरात दौरा आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात में 3 जनसभाएं और एक रोडशो करेंगे. ऐसे में वे राजधानी से 9.40 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 11.20 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. करीब 12 बजे से विधानसभा लूनावाड़ा में जनसभा करेंगे. इसके बाद 1 बजे एसएनडटी ग्राउंड में सीएम की जनसभा होनी है. 1.10 बजे विधानसभा उमेरठ में सीएम की जनसभा होगी.