UP Breaking News Live: लखनऊ में कल से 8वीं तक के स्कूल अब 10 से 2 बजे तक, ठंड के चलते आदेश हुआ जारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2023 11:24 PM
an image

मुख्य बातें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

लखनऊ में कल से 8वीं तक के स्कूल अब 10 से 2 बजे तक, ठंड के चलते आदेश हुआ जारी

लखनऊ में 2 जनवरी से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल अब 10 से 2 बजे तक चलेंगे. बढ‍़ती ठंड के चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ये आदेश जारी किया है. यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. परिषदीय स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों के आदेश में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

आगरा में 8वीं तक के स्कूल 3 जनवरी तक बंद, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिये आदेश

नए साल के पहले दिन धूप ढलते ही अचानक शीतलहर और कोहरे ने अपना प्रकोप दिखाया. जिसे देखते हुए आगरा प्रशासन ने मंगलवार तक अवकाश घोषित कर दिया है. नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 3 जनवरी तक अवकाश रहेगा. आगरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टी का यह आदेश प्रभावी होगा. वहीं कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के स्कूल का संचालन का समय प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक रहेगा.

यूपी एसटीएफ ने नोएडा में एक लाख के इनामी कपिल को एनकाउंटर में मार गिराया

यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी कपिल को नोएडा के बिसरख में मार गिराया. कपिल सुनील राठी गैंग का शार्प शूटर था. इससे पहले वह योगेश भदौडा गैंग से जुड़ा था.

लखनऊ में नए साल के जश्न के बीच अब तक 92 से ज्यादा लोग हुए घायल

लखनऊ में नए साल के जश्न के बीच हादसों में अबतक कई घायल। सड़क हादसों में अबतक 92 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 92 में से 86 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं. सभी घायलों को सरकारी-निजी अस्पतालों में इलाज जारी है. 65 पीड़ितों को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह टीम-09 के साथ करेंगे बैठक

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बैठक करेंगे. कल सुबह टीम-09 बैठक मुख्यमंत्री बैठक करेंगे. सुबह 10.30 बजे लोकभवन में बैठक होगी.

अयोध्या में दारोगा की कार में ट्रक ने मारी टक्कर

यूपी के अयोध्या में दारोगा की कार में ट्रक ने टक्कर मारी. टक्कर से गंभीर घायल दारोगा घायल हो गए. हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी से कुमारगंज के दारोगा लौट रहे थे. इस दौरान थाना इनायतनगर बाजार के पास ट्रक ने उनकी कार में टक्टर मार दी.

मऊ में धर्मांतरण का मामला आया सामने

मऊ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे। नए साल के पहले दिन धर्मांतरण हो रहा था. सूचना पर पुलिस भी मतांतरण स्थल पर पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार 25 से 30 लोग प्रभु ईशु की प्रार्थना कर रहे थें. यह पूरा मामला घोसी में लक्षिराम चौहान का है. जहां एक घर पर कार्यक्रम रखा गया था.

तीन जनवरी 2023 को लखनऊ में रणजी ट्रॉफी का मैच

तीन जनवरी 2023 को लखनऊ में रणजी ट्रॉफी का मैच. यूपी बनाम हरियाणा टीम में रणजी ट्रॉफी मैच होगा. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच होगा. कल यूपी और हरियाणा की टीम लखनऊ पहुंची थी. दोनों टीमों ने इकाना के बी मैदान पर अभ्यास किया.

लखनऊ विधानसभा भवन में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

लखनऊ विधानसभा भवन में भीषण आग लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट से विधानसभा भवन में आग लगी है. विधानसभा गेट नंबर 3 के पास आग लगी है. विधानसभा भवन की बिजली काटी गई. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में न्यू ईयर पार्टी के दौरान मारपीट, पुलिस ने 3 के खिलाफ दर्ज की FIR

ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में न्यू ईयर पार्टी के दौरान मारपीट हुई. मिली जानकारी के अनुसार सेल्फी लेने के लिए दो पक्षों में मारपीट हुई है.मारपीट में चार लोग घायल हुए. फिलहाल बिसरख पुलिस ने 3 के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू में मारपीट हुई.

वाराणसी में एक परिवार के 3 लोगों की मौत

वाराणसी में एक परिवार के 3 लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. रेलकर्मी दंपति और बेटे की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया घर में अंगीठी जलाने से मौत. अंगीठी जलाने के बाद ऑक्सीजन की कमी से मौत. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर जांच कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास का आज दूसरा दिन है. इस मौके पर उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजय नाथ सभागार में जनता दरबार लगाया. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले के निस्तारण के आदेश दिए. इस ठंड में भी लोग अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे हैं.

यूपी निकाय चुनाव को लेकर आज से पदयात्रा करेगी AAP पार्टी

उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. 'आप' पार्टी 1 जनवरी, 2023 यानी आज से सभी जिला मुख्यालयों पर पदयात्रा और रोड शो शुरू करेगी. वर्तमान में सभी नगर निगम मुख्यालयों के लिए पदयात्रा की योजना है, जिसका नेतृत्व सांसद और यूपी के पार्टी प्रभारी संजय सिंह करेंगे. फिलहाल, इसकी शुरूआत कहां से होगी इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता

आज नए साल के पहले दिन यूपी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. आज सुबह की आरती के बाद आम दर्शनार्थियों के लिए पट खोल दिए गए हैं. बैरिकेडिंग लगाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है.

Exit mobile version