International Womens Day 2023: Lucknow में Digit All थीम पर मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
International Womens Day 2023: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर वात्सल्य एवं गर्ल्स काउन्ट संस्था के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया . यह आयोजन इन्स्टिच्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के प्रगण में आयोजित किया गया. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम डिजिट आल रखी गई.
International Womens Day 2023: लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर वात्सल्य एवं गर्ल्स काउन्ट संस्था के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया . यह आयोजन इन्स्टिच्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के प्रगण में आयोजित किया गया. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम डिजिट आल रखी गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री पीयूष मोरडिया उपस्थित रहे और उन्होंने डिजिटल प्रोद्योगिकी के विकास की सराहना की और साथ ही उन्होंने डिजिटल मंचों पर बढ़ते हुए अपराधों के बारे में सतरक किया. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम डिजिट आल है जिसमें हाल ही में महिलयों की स्तिथि पर होने वाले 67 कमिशन की तर्ज पर तये किया गया है जोकि तकनीकी बदलाव और शिक्षा के साथ डिजिटल युग में लैंगिक समानता और महिलाओं एवं बालिकाओं की सशक्तिकरण प्राप्त करने के लिए शिक्षा के संबंध में नवाचार तकनीकी बदलाव की तरफ केंद्रित है. यह समय यह समझने का भी है की डिजिटल माध्यमों तक महिलाओं की पहुँच एवं इस्तेमाल का पुरुष के सापेक्ष अंतर महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास और सशक्तिकरण को कैसे और कितना प्रभावित करता है. महिलाओं के डिजिटल तकनीकों से न जुड़ पाने से निम्न एवं मध्यम वर्ग से लगभग 1 ट्रिल्यन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है. उस नुकसान की भरपाई के लिए महिलाओं को तकनीक एवं डिजिटल शिक्षा से जोड़ना आवश्यक है. ऐसी शिक्षा से जोड़ने से वह अपने अधिकारों की जानकार