G20 Summit 2023 Lucknow: राष्ट्रपति के आगमन पर नहीं दिखेगी लखनऊ शहर की चाभी; Video

G20 Summit 2023 Lucknow: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह में तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी.Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 8:36 PM

UP News: President Draupadi Murmu के आगमन पर नहीं दिखेगी लखनऊ शहर की चाभी l Prabhat Khabar UP

G20 Summit 2023 Lucknow: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह में तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी 13 फरवरी को राष्ट्रपति के लखनऊ आगमन पर उनके स्वागत में इस बार राजधानी की चाभी नहीं दिखेगी. आपको बता दे जब भी राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर उतरते थे तो मेयर की तरफ से उन्हें शहर की चाभी दी जाती थी.

इस बार देश की प्रथम नागरिक का स्वागत शहर की प्रथम नागरिक नहीं कर पाएंगी. परंपरा के अनुसार शहर की प्रथम नागरिक मेयर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष को शहर आगमन पर चाभी सौंपते हैं. इसके पीछे की परंपरा यह है कि शहर की चाभी आपको दे दी गई है. आपको जहां जाना है जा सकते हैं. यह एक प्रकार का सम्मान होता हैं. यह चाभी करीब एक फिट लंबी होती है. Video

Exit mobile version