जिंदा दफन होने के लिए इस युवक ने खोद डाली खुद की कब्र, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

यूपी के कानपुर देहात जिले का एक गांव अचानक से चर्चा का विषय बन गया. चर्चा भी ऐसी कि जिसे सुनकर हजारों लोगों का जमावड़ा लग गया. दरअसल, इस गांव में एक युवक खुद की कब्र खोदकर उसमें दफन करने पर अमादा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2021 8:35 PM

UP Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpr Dehat) जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक खुद की कब्र (Grave) खोदकर उसमें जिंदा दफन होने जा रहा था. वहीं जब इसकी खबर इलाके में फैली तो हजारों की संख्या में लोग कब्रिस्तान के बाहर जमा हो गए.

क्या है पूरा मामला

मामला भोगनीपुर तहसील के दुधनियापुर गांव का है. यहां के रहने वाले इसरारुल हसन खुद को जिंदा दफन करना चाहते थे. इसके लिए वे अपनी कब्र तैयार कर रहे हैं. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो पता चला कि ये पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते बुरी तरह टूट चुके हैं. इसलिए अपने आप को जिंदा जमीन में दफन करना चाहते हैं. इसरारुल हसन के इस अजीब फैसले की जानकारी जब इलाके में फैली तो देखते ही देखते कब्रिस्तान के बाहर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

दरअसल, इसरारुल हसन का एक मकान के छज्जे को बनाने को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद हो गया. पड़ोसी ज्यादा मजबूत था. वह अपने निर्माण कार्य को नहीं रोक रहा था, जिसके चलते इसरारुल लगातार भोगनीपुर एसडीएम और नजदीकी देवराहट थाने में मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए मजबूर होकर उसने खुद को दफन करने का फैसला कर लिया.

Also Read: यूपी चुनाव से पहले सपा-बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों पर कलराज मिश्र ने साधा निशाना, कह डाली यह बड़ी बात
दोनों पक्षों को भेजा गया जेल

वहीं, जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो वे तुरंत पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इसरारुल को जमीन में दफन होने से रोक लिया. प्रशासन और पुलिस ने इसरारूल के साथ-साथ विपक्ष के लोगों को थाने में बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने दोषी पक्ष के साथ-साथ पीड़ित पक्ष पर भी मुकदमा लिख दिया और दोनों पक्ष के लोगों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version