Uttar Pradesh: जातिगत जनगणना पर मंत्री Sanjay Nishad ने Akhilesh yadav से पूछा ये सवाल: Video

Uttar Pradesh: सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है. उन्होंने कहा कि सपा ने पहले भी मांग की है. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2023 2:39 PM

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बिना जातीय जनगणना कराए सबका साथ सबका विकास नारे को साकार नहीं कर सकती है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है. उन्होंने कहा कि सपा ने पहले भी मांग की है और अब भी इसके पक्ष में हैं कि यूपी में जाति जनगणना की जानी चाहिए. इन दिनों जाति जनगणना का मुद्दा काफी गरम है. सपा अध्यक्ष अखलेश यादव ने जनगणना को लेकर सवाल किया तो सदन में हंगामा मच गया. ऐसी उथल-पुथल मची कि सदन को आधा घंटा के लिए स्थगित करना पड़ा. इसके बाद जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो अखिलेश ने फिर इसी मुद्दे पर आवाज उठाई. इस दौरान वह सदन के अन्य गैर-समाजवादी गठबंधन दलों को भी इस मुद्दे पर अपने पाले में खींचने का प्रयास किया. इसी मामले पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने ने अखिलेश यादव से एक सवाल पूछा है. Video

Next Article

Exit mobile version