Loading election data...

‘योगी सरकार खाने में दे सकती है जहर, मुझे सुरक्षा चाहिए’, कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाया मुख्तार अंसारी

UP News, Mukhtar Ansari, Yogi Government: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से हाई सिक्योरिटी की मांग की है. उसका कहना है कि योगी सरकार मुझसे नाराज है. खाने में जहर दे सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 6:30 PM

UP News: माफिया और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद हैं. उन्होंने कोर्ट से अपनी जान को खतरा बताया है. मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह ने कोर्ट से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. वकील का कहना है कि योगी सरकार उनसे नाराज है. इसलिए वह उन्हें खाने में जहर दे सकती है.

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह ने यह बातें चर्चित एंबुलेंस कांड के मामले में गुरुवार को बाराबंकी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई के दौरान कही. रणधीर सिंह ने धारा-287 के तहत मुख्तार को हाई सिक्योरिटी मुहैया कराने के लिए अर्जी भी दी.

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की कुंडली खंगालेगी ईडी, जल्द होगी पूछताछ
राज्य सरकार मुझसे नाराज है, कहीं खाने में जहर न मिलवा दे

एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी वर्चुअल पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कोर्ट से कहा कि मुझे विधायक होने के नाते हाई सिक्योरिटी मुहैया करवा दीजिए. राज्य सरकार मुझसे नाराज है, कहीं खाने में जहर न मिलवा दे. अगर सिक्योरिटी मिल जाती है तो यह डर भी मेरे दिमाग से खत्म हो जाएगा.

Also Read: UP News: मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, जानें अब कैसी है स्थिति
अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह ने कहा कि मैंने हाई सिक्योरिटी मुहैया कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. इस पर अगली सुनवाई अब 7 अक्टूबर को होगी. जज कमलकांत श्रीवास्तव ने कहा है कि वे जल्द ही मामले में फैसला देंगे.

पत्नी और बेटे ने भी सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल

मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे ने भी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने इसे लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि जेल में मुख्तार का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. उनकी जान को खतरा है.

Also Read: सिबगतउल्ला अंसारी सपा में शामिल, बसपा सांसद बोले- मुख्तार-अफजाल भी जाएंगे तो भी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा

Posted By : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version