UP News: मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना, तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Mukhtar Ansari, Bank Loan, UP News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने बैंक को 107 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है. आरोपी ने बैंक से यह लोन कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर लिया. जब बैंक लोन वापसी की मांग करने लगे, तो वह मुख्तार अंसारी के नाम की धमकी देने लगा.
UP News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर और माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने बैंक को 107 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है. आरोपी ने बैंक से यह लोन कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर लिया. यही नहीं, जब बैंक लोन वापसी की मांग करने लगे, तो वह मुख्तार अंसारी के नाम की धमकी देने लगा. अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुख्तार के करीबी शकील ने हिंद कंस्ट्रक्शन प्रॉडक्ट प्राइवेट लिमिटेड और हिंद बिल्टेक कंपनी के नाम पर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से107 करोड़ रुपये का लोन लिया. आरोप है कि शकील ने इस लोन के लिए कुछ जमीन गिरवी रखी, लेकिन गिरवी रखी जमीन को कई लोगों को बेच दिया. आरोपी ने बैंक से यह लोन कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर लिया था.
हैरान करने वाली बात यह है कि लोन रिकवर करने के लिए जब बैंक अधिकारियों ने शकील से संपर्क किया, तो वह मुख्तार अंसारी के नाम नाम का रसूख दिखाया और धमकी भी दी. यही नहीं, उसने लोन चुकाने से भी मना कर दिया. बैंक की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने शकील हैदर पर चार एफआईआर दर्ज की है.
Also Read: WhatsApp पर लाखों रुपये कमाने की इस स्कीम के बारे में कोई बताए, तो फंस मत जाना
रिपोर्ट के अनुसार, शकील हैदर ने हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 65 करोड़ और हिंद बिल्टेक कंपनी के नाम पर 42 करोड़ रुपये का लोन लिया था. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर के बाद पीएनबी ने इस मामले में जांच की. जांच के बाद पीएनबी ने शकील पर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Also Read: CM योगी ने प्रियंका गांधी को बताया इंटरनेशनल नेता, बोले- उत्तर प्रदेश से ज्यादा इटली गयी होंगी