Loading election data...

Nandi Rath: बिजली-डीजल के बिना ‘नंदी रथ’ कर रहा कमाल, किसानों के लिए हो सकता है वरदान

Nandi Rath: देश और प्रदेश में किसानों के लिए आवारा पशु और खेती में सिंचाई किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. क्या कभी आपने सोचा है कि जो आवारा पशु किसानों की मुसीबत बने हुए. फसल को खराब कर रहे हैं, वही आपके लिए इतने कारगर साबित होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 8:51 PM
an image

Nandi Rath: देश और प्रदेश में किसानों के लिए आवारा पशु और खेती में सिंचाई किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. क्या कभी आपने सोचा है कि जो आवारा पशु किसानों की मुसीबत बने हुए. फसल को खराब कर रहे हैं, वही आपके लिए इतने कारगर साबित होंगे. किसानों की फसल में कम लागत लगे और उससे ज्यादा मुनाफा भी कमाया जा सके. लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में स्थित नई जेल के पीछे एक फार्म हाउस है जहां पर एक नंदी रथ बनाया गया है. ये रथ तो एक है पर इसके काम अनेक है. जो आने वाले समय में किसानों के लिए वरदान हो सकता है दरअसल, 2004 में उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी पद से इस्तीफा देने वाले शैलेंद्र सिंह का एक फॉर्म हाउस है.यहां प्रवेश करते ही आपको सब कुछ वर्तमान तकनीकी वाली मशीनों से चलने वाली सुविधाएं दिखेंगी. बात चाहे बिजली की हो या फिर खेती की.यही नहीं यहां पर जो गौ-आश्रय बना है वो भी अपने आप में किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. यहां पर सब कुछ संचालित होने वाली चीजें आपको सामान्य तौर पर दिखाई देंगी. लेकिन जब इसकी हकीकत जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि इस फॉर्म हाउस की सभी सुविधाएं नंदी या यूं कहें कि आवारा पशुओं के सहारे ही संचालित होती हैं. जिसे नंदी रथ के नाम से भी जाना जाता है. इस एक नंदी रथ से आप कई काम कर सकते हैं.

Exit mobile version