UP News: हादसों से दहला यूपी, कानपुर के बाद गोंडा में एक्सीडेंट, श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिरी
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के दो जिलों में पिछले 24 घंटों में हुए सड़क हादसों (Road Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सोमवार को सड़क हादसों से दहल गया. उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के दो जिलों में पिछले 24 घंटों में हुए सड़क हादसों (Road Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए. बता दें कि सोमवार को पहला हादसा कानपुर में हुआ जहां 6 लोगों की मौत हो गयी. वहीं दिन का दूसरा हादसा गोंडा में हुआ खाईं में तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गिर गई. इस हादसे में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए.
गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिरी
गोंडा में तरबगंज-नवाबगंज मार्ग पर रानीपुर दुर्जनपुर पुल के एप्रोच मार्ग की खाईं में सोमवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गिर गई. पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सभी बहराइच जिले के निवासी हैं, जोकि संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Also Read: जयंत चौधरी के चवन्नी वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का तंज, कहा- बच्चे हैं, इतिहास का ज्ञान कम
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. वहीं इससे पहले कानपुर में रविवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। टाटमिल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को रौंद दिया. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 की हालत नाजुक है. बस वाहनों को टक्कर मारते हुए चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराकर हुए डंपर में घुस गई. पुलिस ने सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है