UP News: एक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को पांच बार वैक्सीन लगा दी गई, वो भी सिर्फ कागजों पर, हकीकत में नहीं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस शख्स को छठवीं बार वैक्सीन लगवाने के लिए तारीख भी आ गई है. शख्स के पास तीन ऑनलाइन टीकाकरण प्रमाण पत्र मौजूद है.
मामला जिले के सरधना का है. यहां के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग चौधरी रामपाल सिंह को कागजों में पांच बार वैक्सीन लग गई. उन्होंने पहली वैक्सीन डोज 16 मार्च और दूसरी 8 मई 2021 को लगवाई थी. वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी उनको दे दिया गया, लेकिन जब उन्होंने ऑनलाइन अपना प्रमाण पत्र निकालना चाहा तो वह नहीं मिल पाया.
Also Read: UP Wedding Guidelines: उत्तर प्रदेश में अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 100 लोग, जानें क्या है नयी गाइडलाइन
रामपाल वैक्सीन सर्टिफिकेट के लिए स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस पहुंचे, लेकिन उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. वो सर्टिफिकेट के लिए बार बार ऑफिस के चक्कर लगाते रहे. इसके बाद, जब सरकारी वेबसाइट पर उन्होंने चेक किया तो उनके तीन सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी मिली. पहले दो सर्टिफिकेट में उनको दो-दो डोज लगी हैं जबकि तीसरे सर्टिफिकेट में एक डोज लगी है. तीसरे सर्टिफिकेट में वैक्सीन की अगली डोज उन्हें दिसंबर 2021 में लगाई जानी है.
Also Read: UP News: कानपुर नगर के कुरसौली गांव में 12 लोगों की मौत, वायरल बीमारी की आशंका
रामपाल ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन की केवल पहली 2 डोज ही स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगवाई थी. फिलहाल, अब स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. रामपाल हिंदू युवा वाहिनी में नगर संयोजक हैं.
Posted by : Achyut Kumar