लखनऊ/गोरखपुर: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मंच से सूबे को करीब 4,800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. खास बात यह है कि कार्यक्रम के मंच पर इंसेफेलाइटिस नियंत्रण को लेकर ‘सांसद से सीएम तक के सफर में’ योगी आदित्यनाथ का सफल संघर्ष भी दिखाया जाएगा. इस डॉक्यूमेंट्री को गोरखपुर नगर निगम ने बनाया है. डॉक्यूमेंट्री में इंसेफेलाइटिस की शुरुआत, चरम और नियंत्रण को शामिल किया गया है. इसके नियंत्रण में सीएम योगी आदित्यनाथ की भूमिका को भी शामिल किया गया है.
Also Read: महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में महंतों को दिए जाएंगे सोने की अंगूठी और चांदी के बर्तन जैसे कीमती सामान
डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि योगी सरकार ने किस तरह से इंसेफेलाइटिस पर काबू पाया है. अगर इंसेफेलाइटिस की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसकी दस्तक 1977-78 में हुई. हर साल इसकी चपेट में आकर 1,200-1,500 बच्चों की जान चली जाती थी. 1998 में पहली बार सांसद चुने जाने के बाद मार्च 2017 में सीएम बनने तक योगी आदित्यनाथ संसद में इसके खिलाफ पूर्वांचल की आवाज बनते रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ की कोशिशों से ही इंसेफेलाइटिस पर काबू पाया गया है. सीएम योगी ने ही बीमारी को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सा के साथ शिक्षा, प्रशासन और अन्य विभागों के सामंजस्य का सफल मंत्र दिया है. वीडियो में वर्किंग मॉडल भी है.
अविनाश सिंह, नगर आयुक्त, गोरखपुर
Also Read: लखीमपुर TIMELINE: करीब 24 घंटे बाद सरकार और किसान यूनियन में समझौता, दोषियों को नहीं बख्शने का ऐलान
डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की कोशिशों से साल 2017 के बाद इंसेफेलाइटिस के मौत का ग्राफ गिरता चला गया. पिछले साढ़े चार साल में इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों में 97 फीसदी तक की कमी आ चुकी है. पीएम के सामने दिखाई जाने वाली डॉक्यूमेंट्री में सीएम योगी के प्रयासों को शामिल किया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री को दिल्ली से आई टीम ने तैयार किया है. इसमें सांसद से लेकर सीएम बनने तक योगी आदित्यनाथ की यात्रा और उनके कार्यों को शामिल किया गया है.
(इनपुट: अभिषेक पांडेय गोरखपुर और काविश अज़ीज़ लखनऊ)