शाहजहांपुर में शादी के 5 दिन बाद ही जेवर-नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन गिरफ्तार, इस तरह रचती थी मायाजाल
UP News: शाहजहांपुर में पुलिस ने शादी के 5 दिन बाद ही जेवर-नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ एक और महिला गिरफ्तार हुई है. फिलहाल पुलिस गिरोह की सरगना की तलाश में जुटी हुई है.
UP News: शादी के बाद घर से नकदी-जेवर लेकर फरार हो जाने वाली दुल्हन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई. उसके साथ गिरोह की दूसरी महिला भी पकड़ी गई है. गिरोह का सरगना ऐसे लोगों को शिकार बनाता था जिनकी शादी नहीं हो पा रही हो. पहले उनसे शादी कराने के नाम पर रकम वसूली जाती थी. फिर दुल्हन मौका पाते ही घर से नकदी-जेवर व दूसरे कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी. खुटार के एक दिव्यांग के साथ भी एेसा हुआ तो उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
खुटार के मोहल्ला देवस्थान निवासी रामगोपाल की दिव्यांग होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी. उसके ही जानकार गांव कैमहरिया निवासी संजीव कुमार ने उसकी शादी कराने का वादा किया. बताया कि वह एक लड़की को जानता है, लेकिन शादी के लिए उसे 80 हजार रुपये देने होंगे. रुपये मिलने के बाद संजीव नौ सितंबर को रामगोपाल को गोला कचहरी ले गया. वहां उसे लखीमपुर निवासी विमला वर्मा और बाराबंकी निवासी पूजा वर्मा मिलीं.
Also Read: UP News: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार
संजीव कुमार ने रामगोपाल को कहा कि वकील उसकी शादी के कागजात तैयार करा रहा है. तब तक वह पूजा वर्मा को घर ले जाए और पति-पत्नी के रूप में रहना शुरू कर दे. इसके बाद रामगोपाल पूजा को घर ले आया. पूजा 14 सितंबर को उसकी गैर मौजूदगी में घर जेवर और 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. इसकी रामगोपाल ने 16 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस जांच में पता चला कि पूजा वर्मा का असली नाम अर्चना वर्मा है और वह लखीमपुर खीरी जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव काजरकोरी की रहने वाली है. मंगलवार को विमला वर्मा और पूजा उर्फ अर्चना को खुटार के तिकुनियां चौराहे से पकड़ लिया गया. उनके पास से पांच हजार रुपये और चांदी का पायल बरामद हुई है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से वे जेल भेज दी गईं. संजीव की तलाश की जा रही है.
संजीव है सरगना, शादी के जाल में वही फंसाता था
पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना कैमहरिया निवासी संजीव कुमार है. उसके गैंग में विमला वर्मा, अर्चना वर्मा उर्फ पूजा शामिल हैं. पूजा शादीशुदा है, लेकिन लोगों को अविवाहित बताकर उसकी शादी करा दी जाती है. और शादी के बाद मौका मिलते ही पूजा नकदी, जेवर लेकर फरार हो जाती है. आमतौर पर लोग लोकलाज के डर से रिपोर्ट ही नहीं कराते. जांच हो रही है कि गिरोह के लोग शादी के नाम पर कितने लोगों को ठग चुके हैं. कई सवालों के जवाब संजीव की गिरफ्तारी के बाद मिलेंगे.
Also Read: UP News: बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, जानें क्या है मामला
Posted By: Achyut Kumar