UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को अपने गृह जनपद में ही झेलना पड़ा महिलाओं का भारी विरोध, वीडियो वायरल

Uttar Pradesh News: सिराथू सीट से उम्मीदवार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को शनिवार को वहां महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 7:41 AM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपने विधानसभा क्षेत्र सिराथू में विरोध का सामना करना पड़ा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का विरोध कर रही कुछ महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर जहां विपक्ष योगी सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं भजपा इसे अपने खिलाफ दुष्प्रचार बता रही है. भाजपा का कहना है कि मुद्दाविहीन विपक्ष और उसकी आईटी टीम दुष्प्रचार करने में जुटी हुई है.

इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने ट्वीट योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि पहले ‘कुर्सी’ ख़तरे में आयी, अब स्टूल भी ख़तरे में है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौर्य के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. महिलाएं दरवाजे बंद कर रही हैं. वायरल वीडियो में बहुत शोर है और शोर के बीच केशव मौर्य के खिलाफ कई नारे लगते हुए सुने जा सकते हैं. इस बीच केशव प्रसाद मौर्य लोगों को चुप रहने का इशारा करते भी नजर आ रहे हैं. महिलाओं के विरोध के बीच घर में फंसे केशव को सुरक्षा बलों ने जैसे तैसे बाहर निकाला.

सिराथू में जिला पंचायत सदस्य के पति राजेश मौर्य पिछले 2-3 दिनों से गायब हैं. परिवार के लोगों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी मगर तब से तीन रोज गुजर गए, राजीव के बारे में पुलिस भी अब तक कुछ पता नहीं लगा सकी है. फिलहाल उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. जिला पंचायत सदस्य के गायब होने की खबर के बाद केशव प्रसाद मौर्य उनके घर पहुंचे थे. केशव मौर्या वहीं पहुंचे तो वहां भीड़ जमा थी जिनमें महिलाएं ज्यादा थीं. महिलाएं उन्हें देखते ही दरवाजा बंद कर लौट जाने का नारा लगाने लगीं. दरअसल, उनमें इस बात का गुस्सा है कि राजेश मौर्य को डिप्टी सीएम के करीबी समर्थकों में माना जाता है और पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पायी है.

Next Article

Exit mobile version