Loading election data...

Raj Bhavan Flower Show 2023: फूलों की कलाकृतियों से सजा राजभवन; Video

Raj Bhavan Flower Show 2023: सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में आज राजभवन में आयोजित 'प्रादेशिक फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023' में प्रतिभाग किया. सीएम योगी ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 7:24 PM

Raj Bhavan Flower Show 2023: लखनऊ, उत्तर भारत की सबसे बड़ी फल फूल प्रदर्शनी तीन दिन तक राजभवन के प्रांगण में होती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्नदाताओं की आमदनी को कई गुना बढ़ाने पर चर्चा करते हैं.अन्नदाताओं की आमदनी बढ़ाने के मामले में परंपरागत खेती से कई गुना ज्यादा क्षमता औद्यानिक फसलों में है. प्रदेश में ऐसे भी किसान हैं जिन्होंने एक हेक्टेयर की खेती में 29 लाख रुपया का नेट प्रॉफिट कमाया है. औद्यानिक खेती से जुड़े सभी किसानों की सफलता की अपनी कहानी है. इसके माध्यम से प्रगतिशील किसानों ने प्रदेश के परंपरागत खेती करने वाले सभी अन्य किसानों के सामने एक नया मानक प्रस्तुत किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी एक कृषि प्रधान देश है. प्रकृति ने हमारे किसानों को पर्याप्त जल संसाधन और उर्वरा भूमि दी है. देश की 11 फीसद कृषि भूमि वाला हमारा प्रदेश भारत की 20 प्रतिशत आबादी की खाद्यान जरूरतों को पूरा करता है. पूरी कृषि जीडीपी में हमारे अन्नदाताओं 25 फीसदी औद्यानिक फसलों का योगदान देते हैं. ऐसी पुष्प प्रदर्शनियां प्रगतिशील किसानों को एक नया मंच प्रदान करते हैं। इसके लिए मैं उद्यान विभाग को हृदय से धन्यवाद देता हूं.

Next Article

Exit mobile version