UP News: रालोद विधानमंडल दल के नेता बने राजपाल बालियान, इन्हें बनाया गया उप नेता
UP News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में रालोद को आठ सीटों पर जीत मिली है. विधानमंडल दल के नेता चुने गए राजपाल बालियान तीसरी बार विधायक चुने गये हैं. इससे पहले वह दो बार खतौली से विधायक रहे हैं.
UP News: राष्ट्रीय लोकदल के विधानमंडल दल की बैठक 26 मार्च यानी शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से राजपाल बालियान को विधानमंडल दल का नेता चुना गया. वह मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से विधायक हैं. राजपाल बालियान तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह दो बार खतौली से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने अपना पहला चुनाव 1996 में भारतीय किसान कामगार पार्टी के टिकट पर लड़ा और जीत दर्ज की.
गुलाम मोहम्मद को चुना गया विधानमंडल दल का उपनेता
इसके अलावा, गुलाम मोहम्मद को विधानमंडल दल का उपनेता चुना गया है. वह मेरठ की सिवालखास सीट से विधायक हैं. विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक प्रोफेसर अजय कुमार को बनाया गया है, जो बागपत जिले की छपरौली सीट से विधायक हैं.
Also Read: कुशीनगर के बाबर को बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर रिश्तेदारों ने पीटकर मार डाला, सीएम योगी ने जताया शोक
विधानमंडल दल के उप सचेतक बने मोहम्मद अशरफ अली
विधानमंडल दल का उप सचेतक मोहम्मद अशरफ अली को बनाया गया है. अशरफ अली शामली जिले की थानाभवन सीट से विधायक हैं. उन्होंने सुरेश राणा को हराया था. विधानमंडल दल का कोषाध्यक्ष प्रदीप गुड्डू को बनाया गया है, जो हाथरस जिले की सादाबाद सीट से विधायक हैं.
Also Read: इन जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, फिर भी किसी विधायक को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह
रालोद को आठ सीटों पर मिली जीत
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में रालोद को आठ सीटों पर जीत मिली है. विधानमंडल दल के नेता चुने गए राजपाल बालियान तीसरी बार, जबकि गुलाम मोहम्मद दूसरी बार विधायक चुने गये हैं. वहीं, प्रदीप चौधरी पहली बार विधायक बने हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम
-
भारतीय जनता पार्टी- 255
-
अपना दल (सोनेलाल)- 12
-
निषाद पार्टी-6
-
समाजवादी पार्टी- 111
-
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- 6
-
राष्ट्रीय लोकदल- 8
-
कांग्रेस- 2
-
बहुजन समाज पार्टी- 1
-
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक- 2