UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former UP CM Kalyan Singh) के सम्मान में सरकार अयोध्या (Ayodhya) सहित 6 जिलों की सड़कों का नामकरण उनके नाम पर करेगी. इसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis‑e‑Ittehadul Muslimeen) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने योगी सरकार (Yogi government) पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि क्या-क्या नाम बदल दिए. कभी इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया. कभी स्टेशनों के नाम बदल दिए. नाम से ज्यादा काम करिए.
असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 37 लाख नौजवान बेरोजगार हैं. उनके नाम भी अनएंप्लॉयमेंट पोर्टल पर दर्ज हैं, लेकिन उनको आज तक रोजगार नहीं मिला है. वहीं जातिगत जनगणना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए जाति जनगणना का क्रियान्वयन महत्वपूर्ण है. इसे शुरू किया जाना चाहिए.
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि जातिगत जनगणना में गलत क्या है. हर राजनीतिक पार्टी यही चाहती है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के पास संसदीय शक्तियां हैं. उन्हें कानून बनाना चाहिए. ओबीसी का उप-वर्गीकरण भी महत्वपूर्ण है.
Implementation of caste census is important for the betterment of people from backward sections. A caste census should be introduced. Modi ji has parliamentary power, he should make law. Sub-categorisation of OBCs is also important: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/mMd7sqSKXp
— ANI (@ANI) August 23, 2021
बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या, लखनऊ, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर और प्रयागराज में एक-एक महत्वपूर्ण सड़क का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर निर्माण में कल्याण सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
To honour him one important road each in Ayodhya, Lucknow, Aligarh, Etah, Bulandhshahr & Prayagraj will be named after him. His contribution for Ram Temple construction can never be forgotten.Officers have been directed to draft documemts with immediate effect: UP Dy CM KP Maurya pic.twitter.com/W08KdufQa5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2021
Posted by: Achyut Kumar Dwivedi