Loading election data...

UP News: कल्याण सिंह के सम्मान में सड़कों के नामकरण पर भड़के ओवैसी, कहा- नाम बदलने से ज्यादा काम करने की जरूरत

UP News : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के सम्मान में सड़कों के नामकरण को लेकर योगी सरकार (yogi Government) पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 7:37 PM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former UP CM Kalyan Singh) के सम्मान में सरकार अयोध्या (Ayodhya) सहित 6 जिलों की सड़कों का नामकरण उनके नाम पर करेगी. इसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis‑e‑Ittehadul Muslimeen) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने योगी सरकार (Yogi government) पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि क्या-क्या नाम बदल दिए. कभी इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया. कभी स्टेशनों के नाम बदल दिए. नाम से ज्यादा काम करिए.

असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 37 लाख नौजवान बेरोजगार हैं. उनके नाम भी अनएंप्लॉयमेंट पोर्टल पर दर्ज हैं, लेकिन उनको आज तक रोजगार नहीं मिला है. वहीं जातिगत जनगणना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए जाति जनगणना का क्रियान्वयन महत्वपूर्ण है. इसे शुरू किया जाना चाहिए.

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि जातिगत जनगणना में गलत क्या है. हर राजनीतिक पार्टी यही चाहती है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के पास संसदीय शक्तियां हैं. उन्हें कानून बनाना चाहिए. ओबीसी का उप-वर्गीकरण भी महत्वपूर्ण है.


Also Read: Kalyan Singh के नाम पर होगी अयोध्या राम मंदिर जाने वाली सड़क, UP के कुल 6 जिलों में होगा ‘कल्याण सिंह मार्ग’

बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या, लखनऊ, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर और प्रयागराज में एक-एक महत्वपूर्ण सड़क का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर निर्माण में कल्याण सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

Posted by: Achyut Kumar Dwivedi

Exit mobile version