Awadh Mahotsav 2023 : रूद्र शंकर मिश्र का कथक, बावरे सूफी बैंड के भजनों ने सभी का मन मोह लिया,Video

Awadh Mahotsav 2023 : अवध महोत्सव के पांचवें दिन सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत वाराणसी के रूद्र शंकर मिश्र के कथक नृत्य से हुई. रुद्र शंकर मिश्र और उनके साथियों द्वारा एक बेहतरीन शिव मोहक नृत्य पेश किया गया. इसमें उन्होंने शिव तांडव की प्रस्तुति दी. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 8:57 PM

Awadh Mahotsav 2023 : राजधानी लखनऊ में अवध महोत्सव के पांचवें दिन सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत वाराणसी के रूद्र शंकर मिश्र के कथक नृत्य से हुई. रुद्र शंकर मिश्र और उनके साथियों द्वारा एक बेहतरीन शिव मोहक नृत्य पेश किया गया. इसमें उन्होंने शिव तांडव की प्रस्तुति दी. दूसरी प्रस्तुति में प्रयागराज से आये गायक विवेक विशाल ने सभी दर्शकों को कबीर की याद दिला दी . विवेक विशाल ने कबीरदास के विभिन्न भजनों की शानदार प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया. बहराइच से आये बावरे सूफी बैंड ने राम जी के भजनों को एक सूफी अंदाज में पेश किया. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी में हो रहे वाजिद अली शाह अवध महोत्सव ने अपनी संस्कृति, अवधी व्यंजन, लोक कलाओं से सभी का मन मोह लिया.Video

Next Article

Exit mobile version