Loading election data...

UP News: अलीगढ़ में पुलिया से टकराकर नाले में गिरी स्कूली बस, हादसे में 10 बच्चे घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक एक स्कूली बस पुलिया से टकराने के बाद असंतुलित होकर नाले में गिर गई. हादसे के वक्त बस में 10 स्कूली बच्चे सवार थे. हालांकि राहत की बात रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी. हादसे उस समय हुआ जब बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी.

By Pritish Sahay | December 2, 2022 9:43 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़  में एक बड़ा हादसा हो गया. एक कान्वेंट स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गयी. दरअसल बस पुलिया से टकरा गई जिसके बाद असंतुलित होने के बाद पलट गई. हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए है. बता दें, बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया.

Up news: अलीगढ़ में पुलिया से टकराकर नाले में गिरी स्कूली बस, हादसे में 10 बच्चे घायल 4

पुलिया से टकराई बस: गौरतलब है कि बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही बस एक पुलिया से टकराकर नाले में गिर गयी. हादसा आज यानी शुक्रवार को हुआ. अलीगढ़ के हरे कृष्णा कान्वेंट स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी.

Up news: अलीगढ़ में पुलिया से टकराकर नाले में गिरी स्कूली बस, हादसे में 10 बच्चे घायल 5

बस में सवार थे 38 बच्चे: हरे कृष्णा कान्वेंट स्कूल की बस में 38 बच्चे सवार थे. लेकिन हादसे से पहले 28 बच्चों को सकुशल स्टॉपेज पर उतार दिया गया था. बस में केवल 10 बच्चे इस्माइलपुर गांव के थे. उन्हें लेकर जैसे ही बस इस्माइलपुर गांव के पास एक पुलिया से गुजरी तो असंतुलित होकर नाले में गिर गई.

Up news: अलीगढ़ में पुलिया से टकराकर नाले में गिरी स्कूली बस, हादसे में 10 बच्चे घायल 6

हादसे में 10 बच्चे घायल: वहीं, घटना के बाद हरे कृष्णा कान्वेंट स्कूल के संस्थापक केएस चौहान ने प्रभात खबर को बताया कि बस में 38 के लगभग बच्चे थे, जिसमें से लगभग 28 को सकुशल उतार दिया गया था, परंतु बाकी 10 को बस छोड़ने जा रही थी, तभी अचानक पुलिया से टकरा गई, जिससे 10 बच्चे घायल हुए. हालांकि राहत की बात है कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है. सभी सकुशल अपने घर पर हैं. 

Also Read: Gorakhpur News: सीएम योगी गोरखपुर को देंगे पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का तोहफा, 4 दिसंबर को करेंगे शिलान्यास

Next Article

Exit mobile version