UP News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और उनका मेडिकल चेकअप किया. अब लखनऊ में सोमवार की सुबह मेदांता अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा. डॉक्टरों की राय के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है. फिलहाल महंत नृत्य गोपाल दास अपने आश्रम मणिराम दास छावनी में ही हैं.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, महंत नृत्य गोपाल दास को खांसी और अत्यधिक यूरिन डिस्चार्ज की शिकायत है. साथ ही, उनके ऑक्सीजन लेवल में भी उतार चढ़ाव हो रहा है. वे कुछ समय से काफी बीमार महसूस कर रहे हैं. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर भी अपनी टीम के साथ अयोध्या पहुंच रहे हैं.
Also Read: UP News: दूल्हा हुआ फरार, दुल्हन सजधज कर करती रही इंतजार, जानें पूरा मामला
बता दें, नवंबर 2020 में महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की समस्या हो रही थी. उन्हें प्राथमिक जांच के बाद एंबुलेंस से मेदांता भेजा गया था.
Also Read: UP News: दरिया में तब्दील हुआ बलिया जेल, सभी 939 कैदियों को आजमगढ़ और अंबेडकरनगर किया गया शिफ्ट
इससे पहले , महंत नृत्य गोपाल दास 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमित हो गए थे. गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था और स्वस्थ होने के बाद वे वापस अयोध्या आ गए थे. तब से लगातार उन्हें कुछ न कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जिसके बाद परेशानी बढ़ने पर उन्हें लखनऊ मेदांता में शिफ्ट किया गया.
Posted By: Achyut Kumar