Kanpur News: SP MLA इरफान सोलंकी भू माफिया घोषित, तीन पर बढ़ी गैंगस्टर की धारा, Video

Kanpur News: आगज़नी और फर्जी आधार कार्ड समेत कई मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है.पहले 9 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया उसके बाद उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया गया है. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2023 5:11 PM
an image

Kanpur News: आगज़नी और फर्जी आधार कार्ड समेत कई मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है.पहले 9 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया उसके बाद उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया गया है.इसके साथ ही उनके तीन सहयोगी साथियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.इससे पहले सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी का नाम उन्नाव जनपद में भू माफिया लिस्ट में शामिल किया जा चुका है.वही नए सिरे से उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो विवादित संपत्तियों को खरीदने और बेचने में शामिल है .फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, रंगदारी मांगने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, मोरंग कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने के अलावा पुलिस से अभद्रता करने सहित गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है. नवंबर-दिसंबर 2022 महीने में इरफान सोलंकी पर 6 मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही इरफान पर मुकदमों संख्या बढ़कर 17 हो गई है. पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई में विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी, विधायक के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर इजराइ आटे वाला, शौकत अली, मोहम्मद शरीफ को आरोपी बनाया था. इरफान को इस गैंग का लीडर बनाया था पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में तीन और नाम बढ़ाए गए हैं. गैंगेस्टर एक्ट में पूर्व पार्षद मन्नू रहमान, मुर्सलीन उर्फ भोलू, मो अज्जन आरोपी बनाए गए हैं. Video

Exit mobile version