Lalit Kala Utsav in Lucknow: ललित कला उत्सव में कलाकृतियां देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक; Video

Lalit Kala Utsav in Lucknow: यूपी राज्य ललित कला अकादमी के 62वें स्थापना दिवस के मौके पर ललित कला उत्सव का आयोजन किया गया. ये आयोजन राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक इमारत छतर मंजिल के प्रांगण में किया गया. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 8:00 PM

Lalit Kala Utsav में कलाकृतियां देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक। Prabhat Khabar UP

Lalit Kala Utsav in Lucknow: लखनऊ के छतर मंजिल परिसर में मंगलवार को राज्य ललित कला एकेडमी के 62वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत हुई. इस समारोह को नाम दिया गया है ललित कला उत्सव. उत्सव के पहले दिन चित्रकला और मूर्तिकला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस प्रदर्शनी में लखनऊ के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बच्चों ने अपने हुनर को प्रेजेंट किया.

यूपी राजकीय अभिलेखागार विभाग ने भी अपना स्टॉल लगाया.इसमे दोनों ही विभाग ने कुछ दुर्लभ तस्वीरें,पत्र और चीजों को प्रदर्शित किया.छतर मंजिल परिसर में घुसते ही अमृत महोत्सव की झलक दिखी.दीवारों पर स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग समेत महत्त्वपूर्ण आंदोलनों के बारे में भी लिखा गया है.दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से क्रांतिकारियों के संघर्ष को दिखाने की कोशिश भी की गई है.मूर्ति और चित्रकला में स्टूडेंट्स के साथ-साथ कुछ अनुभवी कलाकारों ने भी प्रदर्शनी लगाई. Video

Next Article

Exit mobile version