Lucknow News: नाना की तरह किसी और की दुर्घटना में न हो मौत इसलिये उठाया कदम: Video
Lucknow News: दिसंबर की एक रात घने कोहरे में दुकान से घर लौटते 56 साल के कैलाश नाथ तिवारी की साइकिल में कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई. अंधेरे में साइकिल से जा रहे नाना की मौत ने खुशी पांडेय को झकझोर कर रख दिया. Video
Lucknow News: लखनऊ, दिसंबर की एक रात घने कोहरे में दुकान से घर लौटते 56 साल के कैलाश नाथ तिवारी की साइकिल में कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई. अंधेरे में साइकिल से जा रहे नाना की मौत ने खुशी पांडेय को झकझोर कर रख दिया. बस उसी दिन से उन्होंने ठान लिया ऐसे हादसे रोकने के लिए कुछ भी करेंगी. हम बात कर रहे हैं रजनी खंड के शारदा नगर निवासी खुशी पाण्डेय की , जो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वह जरूरतमंद लोगों की साइकिल पर बैक साइड वाइब्रेंट लाइट लगा रही हैं. अपने खर्च पर एक हजार से ज्यादा लोगों की साइकिल पर बैक साइड वाइब्रेंट लाइट लगा चुकी हैं. ये लाइटें अंधेरे में रोशनी पड़ने पर चमकती हैं. बीबीए लॉ लास्ट इयर की छात्रा बताती हैं कि अचानक नाना की मौत के बाद से अब तक 1000 साइकिलों में वाइब्रेंट लाइट लगाई है. खुशी के इस अनूठे प्रयास को धीरे – धीरे युवाओं का साथ मिलने. Video