Scrap Metal Art: छात्र ने स्क्रैप धातु से बनाई दुर्लभ प्रजाति की तितली और रोबोट की कलाकृति
Scrap Metal Art: दुनिया की सबसे बड़ी थर्माकोल की विंटेज कार बनाकर इंडिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र शिवम सिंह ने स्क्रैप धातु से बने फूल, दुर्लभ प्रजाति की तितली और उनकी फोटो लेता रोबोट
Scrap Metal Art: लखनऊ दुनिया की सबसे बड़ी थर्माकोल की विंटेज कार बनाकर इंडिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र शिवम सिंह ने स्क्रैप धातु से बने फूल, दुर्लभ प्रजाति की तितली और उनकी फोटो लेता रोबोट की कलाकृति बनाई है. यह 23 फीट लंबी , नौ फीट ऊंची और 15 फीट चौड़ी है. शिवम की मानें तो अब तक इंडिया बुक आफ रिकार्ड में स्क्रैप धातु में इंसेक्ट्स को लेकर इतनी लंबी कलाकृति का रिकार्ड नहीं है. 20 दिन में चार क्विंटल धातु से बनी इस कलाकृति को बनाने में करीब 65 हजार रुपये खर्च हुए हैं. शिवम सिंह एमवीए प्रथम सेमेस्टर मूर्ति कला के छात्र हैं.