Mahashivaratri 2023: रुद्राभिषेक करने के ये तीन उत्तम स्थान, जो करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी: Video
Mahashivaratri 2023: देवों के देव महादेव की पूजा आराधना का सबसे बड़ा दिन महाशिवरात्रि इस बार 18 फरवरी को है. इसको लेकर बात देशभर के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी शिव मंदिर सज कर तैयार हो चुके हैं. इस साल शनिवार को महा शिवरात्रि का पर्व है, इस वजह से यह भक्तों के लिए और भी खास है. Video
Mahashivaratri 2023: लखनऊ, आचार्य दीपक पांडेय ने बताया शिवभक्त प्रत्येक चतुर्दशी का व्रत करते हैं लेकिन फाल्गुन महानिशि। शिवलिङ्गतयोद्भूत: कोटिसूर्यसमप्रभ. ईशान संहिता के इस वाक्य के अनुसार ज्योतिर्लिंग का प्रादुर्भाव हुआ था. ये व्रत सभी कर सकते हैं. इसे न करने से दोष लगता है. प्रो. पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि का व्रत व्रतराज के नाम से विख्यात है. शिवरात्रि यमराज के शासन को मिटाने वाली है और शिवलोक को देने वाली है. इसके करने मात्र से सब पापों का क्षय हो जाता है. देवों के देव महादेव की पूजा आराधना का सबसे बड़ा दिन महाशिवरात्रि इस बार 18 फरवरी को है. इसको लेकर बात देशभर के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी शिव मंदिर सज कर तैयार हो चुके हैं. इस साल शनिवार को महा शिवरात्रि का पर्व है, इस वजह से यह भक्तों के लिए और भी खास है. Video