23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में तीन IPS अधिकारियों का तबादला, अमित पाठक पर गिरी गाज

यूपी सरकार (UP Government) ने सोमवार देर तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Transfer of Three IPS Officer) कर दिया. इसके पहले सरकार ने एडीजी और डीजी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया था.

UP News : उत्तर प्रदेश में सोमवार की देर रात सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Transfer of Three IPS Officer कर दिया. गाजियाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अमित पाठक (Amit Pathak) को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है. उनके स्थान पर मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गाजियाबाद भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसकी वजह से अमित पाठक पर गाज गिरी है. युवती ने अमित पाठक पर वाराणसी में एसएसपी रहने के दौरान सुनवाई न करने का आरोप लगाया है.

बबलू कुमार को मुरादाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वे अभी तक एटीएस में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थेे.

Also Read: UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, DG और ADG रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां गए?

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात 6 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया था. मानवाधिकार आयोग में डीजी गोपाल लाल मीणा (DG Gopal Lal Meena) को सीबीसीआईडी(CBCID) के डीजी की जिम्मेदारी दी गई है. जिन अफसरों का तबादला किया गया, उसमें चार डीजी रैंक के और दो एडीजी रैंक के हैं.

इसके पहले योगी सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे. गोरखपुर, बलिया, रामपुर सहित कई जिलों के एसपी को इधर से उधर किया गया था. जारी सूची के मुताबिक, दिनेश कुमार को गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक (SP) पीलीभीत बनाया गया है.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें