Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर जिले में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग झुलस गए. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath) ने सीतापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
UP| Incident of lightning was reported in some villages of Sitapur district where 3 people lost their lives & 9 were injured. Officials reached the spot, injured were rushed to hospital & are out of danger. Rs 4 lakh to be given to next of kin of deceased: Anuj Singh, DM, Sitapur pic.twitter.com/4yyRMQEwmU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2022
घटना की जानकारी देते हुए सीतापुर के डीएम अनुज सिंह ने बताया कि सीतापुर जिले के कुछ गांवों में बिजली गिरने की घटना में 3 लोगों की जान चली गई और 9 घायल हो गए. अधिकारी मौके पर पहुंचे, घायलों को अस्पताल ले जाया गया और वे खतरे से बाहर हैं. मृतक के परिजन को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में हादसों का रविवार, अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, पांच घायल
पहली घटना नाहरौली गांव की है जहां खेत में धान लगाने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके घर का एक और सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया. दूसरी घटना पुरवा मजरा सेउता गांव की है जहां के निवासी संजय और उनकी बेटी पर आकाशीय बिजली गिर गई. इसमें संजय की मौत हो गई जबकि बेटी निशा घायल है. तीसरी घटना सिपतपुर की है जहां खेत की नपाई के दौरान पेड़ के नीचे बैठे तीन लोग बिजली गिरने से घायल हो गए. घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है.