UP: सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 9 झुलसे, सीएम योगी ने जताया दुख

Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर जिले में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग झुलस गए. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2022 9:44 PM
an image

Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर जिले में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग झुलस गए. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath) ने सीतापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

घटना की जानकारी देते हुए सीतापुर के डीएम अनुज सिंह ने बताया कि सीतापुर जिले के कुछ गांवों में बिजली गिरने की घटना में 3 लोगों की जान चली गई और 9 घायल हो गए. अधिकारी मौके पर पहुंचे, घायलों को अस्पताल ले जाया गया और वे खतरे से बाहर हैं. मृतक के परिजन को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में हादसों का रविवार, अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, पांच घायल

पहली घटना नाहरौली गांव की है जहां खेत में धान लगाने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके घर का एक और सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया. दूसरी घटना पुरवा मजरा सेउता गांव की है जहां के निवासी संजय और उनकी बेटी पर आकाशीय बिजली गिर गई. इसमें संजय की मौत हो गई जबकि बेटी निशा घायल है. तीसरी घटना सिपतपुर की है जहां खेत की नपाई के दौरान पेड़ के नीचे बैठे तीन लोग बिजली गिरने से घायल हो गए. घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है.

Exit mobile version